कोयलांचल में चोरियां रोकने में पुलिस हुई नाकाम, चोरों के हौसले बुलंद
अनूपपुर/रामनगर
इन दिनों रामनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं की घर के अंदर बधी हुई बकरियां हो या गैरेज में रखी हुई मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के अंधेरे में पार कर दिया जाता है 22 अगस्त कि रात्रि कालरी कर्मचारी के घर से मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई जिसकी शिकायत कुंदन कुमार पिता भागीरथ शर्मा बाबूलाईन क्वार्टर नंबर 18 में निवासरत हैं जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में संचालित हल्दीबाड़ी खदान में कार्यरत हैं जो सेकंड शिफ्ट की ड्यूटी कर रात्रि तकरीबन 11:00 बजे घर पहुच भोजन कर सो गए सुबह लगभग 8:00 बजे फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी जाने के लिए क्वार्टर से बाहर निकल गैरेज पहुंचे तो उसके बाद उनकी मोटरसाईकल गैरेज के अंदर नही थी जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी।
*पुलिस पीटती हैं ढिंढोरा चोर करते हैं चोरी*
गश्त के दौरान अगर इस तरह से चोरी हो जाए तो इससे साफ पता चलता है की पुलिस आखिर क्या गस्त होती है जिसका जीताजागत उदाहरण रात्रि के 1:00 बजे से 5:00 बजे के बीच हुई मोटर साईकिल चोरी से लगाया जा सकता है आखिरकार पूर्व में भी इस तरह की कई बड़ी चोरियां नगर में हुई लेकिन पुलिस अब तक किसी भी प्रकार से कोई अपराध पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं।