जितने लगाए जाएं झूठे आरोप जनता की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे- जिला अध्यक्ष
*लोकप्रियता कुछ लोगो को हजम नही हो रही है बदनाम करने की रच रहे हैं साजिश*
शहडोल
गौरतलब है कि अभी हाल ही में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा को शहडोल जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिस पर कुछ लोगों को उनकी नियुक्ति रास नहीं आई बदले में उन्होंने उनके पुराने प्रकरण को ना समझते हुए जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत दे दिया था उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास किया है ज्ञात हो पूर्व में अध्यक्ष श्री राम नारायण मिश्रा का थाना गोहपारू में झूठी एफआईआर दर्ज की गई थी जिस पर न्यायालय ने उन्हें सहानुभूति पूर्वक अग्रिम जमानत भी दिया है ज्ञात हो कि राम नारायण मिश्रा पर रेत उत्खनन का कोई भी मामला दर्ज नहीं है बल्कि शासन की अभिरक्षा में खड़े पोकलेन मशीन को वापस ना देने पर एफआईआर दर्ज की गई थी जब माननीय न्यायालय के समक्ष श्री मिश्रा द्वारा पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत किए गए तो न्यायालय ने सहानुभूति दिखाते हुए श्री मिश्रा को अग्रिम जमानत दिया था किंतु भारतीय जनता पार्टी के सशक्त प्रभावसाली कार्यकर्ता के व्यक्ति होने व क्षेत्र में इनकी लोकप्रियता होने के कारण कुछ लोगों को इनकी नियुक्ति से दिक्कत है शायद इसीलिए भारतीय मानव अधिकार सहकारट्रस्ट से भी इनकी शिकायत की गई है देखने वाली बात यह होगी कि जीत सत्य की होती है या फर्जीवाड़े की राष्ट्रीय मानव अधिकार का पद राम नारायण मिश्रा के लिए चुनौती भरा पद होगा।
*इनका कहना है*
राजनीतिक द्वेष के कारण खबरों को गलत ढंग से प्रकाशित किया जा रहा है अभी हाल ही मैंने 35 मजदूरों को मजदूरी दिलाने के लिए एक मुहिम छेड़ा है जिसके कारण विरोधी दल को यह बात रास नहीं आई और वह विरोध कर रहे हैं लेकिन मैं जनता की हक कीलड़ाई के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा
*राम नारायण मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट मध्य प्रदेश