प्रोत्साहन राशि की कटौती करके सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता से करता है अभद्रता

प्रोत्साहन राशि की कटौती करके सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता से करता है अभद्रता

*बीसीएम की दादागिरी चरम पर, आशा कार्यकर्ताओं ने इनके खिलाफ सौपा ज्ञापन*


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में कटौती करते हुए प्रभारी बीसीएम धनंजय सोनी आशा सुपरवाइजरो के साथ अभद्रता भी करते हैं । आशा सुपरवाइजरो ने बीएमओ डॉक्टर एस के सिंह को ज्ञापन में बताया कि पहले जो बीसीएम थे,वह हमारे सामने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि फीड किया करते थे । लेकिन जब से धनंजय सोनी को प्रभारी विषय बनाया गया है अपने मनमर्जी आशाओं की प्रोत्साहन राशि काटकर फीड करते हैं । जबकि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं स्वास्थ्य विधाएं जमीनी स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराया जाता है जिससे आज काफी मात्रा में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है इसके बाद भी प्रभारी विषम द्वारा आशा लकार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में कटौती की जा रही है । आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मिशन संचालक की प्राथमिकता से दिया जाता है लेकिन इस माह जुलाई 2021 में आशा सुपरवाइजरो द्वारा आशा कार्यकर्ताओं का सिंगल विंडो जमा किया गया लेकिन प्रोत्साहन राशि में कटौती कर दी गई आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि जब तक कोई नया बीसीएम पुष्पराजगढ़ में नहीं पदस्थ होते तब तक पूर्व बीसीएम कोमल सिंह से आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जाए प्रभारी विषम धनंजय सोनी से आशा कार्यकर्ता एवंआशा सुपरवाइजरो असंतुष्ट हैं अगर स्वास्थ्य विभाग को आशा कार्यकर्ता एवंआशा सुपरवाइजरो से फिल्ड पर काम कराना है तो धनंजय सोनी प्रभारी बीपीएम को हटाकर पूर्व सीएम कोमल सिंह से आशापुर साहन राशि का भुगतान कराया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget