मांग पूरी न होने पर बस्ता जमा करके पटवारी गए अनिश्चतकालीन हड़ताल पर
अनूपपुर/कोतमा
मध्य प्रदेश पटवारी संघ इकाई कोतमा के द्वारा 10 अगस्त से तहसीलदार मनीष शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए सभी पटवारियों ने बस्ता जमा करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए । पटवारियों की हड़ताल को 10 दिन हो गए हैं जिसके कारण लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं लोग पटवारियों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं । पटवारियों की मांग थी कि कई वर्षों से पटवारियों की लंबित मांग 2800 पे ग्रेड की लंबित है जिसके लिए पटवारी संघ के द्वारा 25 जून को प्रदेश के पटवारी संघ के आवाहन पर सूचना भी दी गई थी लेकिन आज तक उनकी लंबित मांग पूरी नहीं की गई जिसके कारण 7 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से पटवारियों ने अपनी मांग रखते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी किया था लेकिन अब यह आंदोलन पूरी तरह से पटवारी संघ की मांग पूरी ना होने पर 10 अगस्त को तहसीलदार के समक्ष सभी पटवारियों ने अपना बस्ता जमा करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए पटवारी संघ का कहना था कि प्रदेश के पटवारी संघ के आवाहन पर यह सारे आंदोलन किए जा रहे हैं । बस्ता सौंपने वालों में पटवारी शशि भूषण मिश्रा राजीव द्विवेदी मयंक चतुर्वेदी महेश अहिरवार अभिमन्यु पाल दीपक मिश्रा राम सिंह रामबदन चौधरी साबिर अहमद संजू सिंह दीपिका मिश्रा जितेन चौधरी एम एल मोगरे आशीष सोनी आदि पटवारी शामिल है।