डीजल पेट्रोल की महंगाई को लेकर क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
इंट्रो - कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहन मालिकों ने जगह जगह अवैध वसूली एवं लगातार डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर यूनियन के सभी सदस्यों ने चिंता जाहिर की..!
अनूपपुर/कोतमा/भालूमाड़ा
देश प्रदेश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी से महंगाई आसमान छू रही है,डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण आज ट्रांसपोर्टिंग के द्वारा आ रही सामग्रियां भी दिनों दिन महंगी होती चली जा रही है।ऐसा नहीं है कि इसका असर आम जनता के अलावा किसी क्षेत्र में नहीं पड़ा,डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण ट्रांसपोर्टिंग के क्षेत्र में वाहन मालिकों की आज कमर तोड कर रख दी है। कोयलांचल क्षेत्र के कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहनों के मालिकों ने बढ़ते डीजल के दामों को लेकर चिंता जाहिर की है,ट्रांसपोर्टर वाहन मालिकों की प्रतिदिन स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती ही चली जा रही है। यहां तक की वाहन मालिक अपनी वाहन की मासिक किस्त भी चुका नही पा रहे हैं और कुछ तो कर्जा लेकर अपने अपने वाहनों की किस्त जमा करने को मजबूर हैं। जिले के कोयलांचल क्षेत्र के कोयला ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
*एसोसिएशन की बैठक संपन्न*
क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अनूपपुर जिले के अध्यक्ष रामजी रिंकू मिश्रा की अध्यक्षता एवम यूनियन के जिला महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह के मार्गदर्शन में बिजुरी स्थित होटल अतुल्यम में 15 अगस्त की शाम बैठक संपन्न हुई।क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवम वाहन मालिकों ने अपने अपने विचार और समस्याओं को परिवहन विभाग के अधिकारियों के समक्ष व्यक्त किया और कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहन मालिकों से जगह जगह हो रही अवैध वसूली को परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया,मनमानी व अवैध वसूली से ट्रक मालिकों पर दोहरी मार पड़ रही है जो चिंता का विषय है। क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जी रिंकू मिश्रा ने कहा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहन मालिकों से अवैध वसूली यदि नहीं रोकी गई तो हम शासन प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे यदि समय रहते पत्र पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स एसोसिएशन आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा।डीजल की बढ़ती महंगाई पहले से ही कोयला ट्रांसपोर्ट मालिकों के लिए सिरदर्द बनी हुई है,ऊपर से ट्रक मालिकों से हो रही अवैध वसूली को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रक मालिकों के हक के लिए हमें जो भी कदम उठाना पड़े हम उनके हक के लिए लड़ेंगे।
*यह रहे उपस्थित*
अशोक त्रिपाठी,आधाराम वैश्य, चिकवा,ज़िला परिवहन अधिकारी अनिमेष सिंह,दीपक गुप्ता ,मुकेश सिंह,रामजी रिंकू मिश्रा,अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह,रावेन्द्र द्विवेदी,गिरीश शुक्ला ( गौटिया जी),संजू मिश्रा,अजीत राय,रामजी जायसवाल,मुकेश राठौर,उमेश सिंह,बृजेश सिंह,बलदेव सिंह,विक्रम सिंह गहरवार,मुकेश राय,नसीम सिद्दीकी,मिथलेश पाण्डेय,अभिनेश सिंह,अशोक गुप्ता,रामावतार गुप्ता,सुनील मिश्रा,अखिलेश जायसवाल,शिवमूरत शर्मा,रविंदर यादव,अजय जायसवाल,बल्लू भाई,पिंटू रैना,अंकुर केशरी,अनिल केसरवानी,निर्माण जायसवाल,लालजी पटेल,अशोक कुशवाहा,सोनू सिंह,मो. शाहिद ,चन्द्रकान्त शर्मा,सूर्यकान् शर्मा,अन्जेश शुक्ला,राका, जे .एस राव,विवेकानंद शर्मा ,मो. इरफ़ान,रामभुवन द्विवेदीआदि ट्रान्स्पोर्टर उपस्तिथ रहे।
भालूमाड़ा में क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न
भालूमाड़ा--- क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स एसोसिएशन जिला अनूपपुर की बैठक दिनांक 15 अगस्त को अतुल्य पैलेस बिजुरी में संपन्न हुई जहां बैठक में समस्त कोयलांचल क्षेत्र के ट्रक मालिकों की उपस्थिति रही बैठक में ट्रक मालिकों संचालकों द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ट्रक चालन में हो रही समस्या और उनके सुझावों पर चर्चा की गई जहां ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने अपने सुझाव व विचार रखें साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सभी ने एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं भी दिए यह बैठक ट्रक संचालकों व मालिकों के बीच आपसी समन्वय सहयोग के स्वरूप की गई थी जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे का सहयोग करने कठिन परिस्थितियों में साथ देने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव एकजुट रहने की बात कही
बैठक में अशोक त्रिपाठी आधारामवैश्य श्री शिकवा जी जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष सिंह दीपक गुप्ता मुकेश सिंह रामजी मिश्रा राघवेंद्र द्विवेदी गिरीश शुक्ला अजीत राय रामजी जयसवाल मुकेश राठौर उमेश सिंह बृजेश सिंह बलदेव सिंह विक्रम सिंह गहरवार मुकेश राय श्रीमती नसीम सिद्दीकी मिथिलेश पांडे अभिनेश सिंह अशोक गुप्ता रामअवतार गुप्ता सुनील मिश्रा अखिलेश जयसवाल शिवमूरत शर्मा रविंदर यादव अजय जयसवाल साबिर हुसैन बबलू भाई पिंटू रैना अंकुर केसरी अनिल केसरवानी जयसवाल लाल जी पटेल अशोक कुशवाहा सोनू सिंह मोहम्मद शाहिद चंद्रकांत शर्मा सूर्यकांत शर्मा अंजेश शुक्ला राका जेएस राव संजू मिश्रा विवेकानंद शर्मा मोहम्मद इरफान रामभवन द्विवेदी सहित अन्य ट्रक मालिक संचालक उपस्थित रहे।