खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल का भ्रमण कार्यक्रम

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल का भ्रमण कार्यक्रम


अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 31अगस्त 2021 को रात्रि 9ः55 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

 आप 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे एवं परासी के लिए प्रस्थान करेंगे। 02 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11ः30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। आप दोपहर 12ः00 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। आप शाम 5 बजे अनूपपुर से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंत्री श्री सिंह 03 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे अनूपपुर से मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे। आप शाम 4 बजे मण्डला पहुंचेंगे एवं वहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक उपरान्त रात्रि विश्राम करेंगे। 4 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे मण्डला में कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। आप दोपहर 3 बजे मण्डला से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

  मंत्री श्री सिंह 05 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे ग्राम परासी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 2ः30 बजे रीवा पहुंचेंगे एवं वहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक उपरान्त रात्रि विश्राम करेंगे। आप 06 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे रीवा में कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न विभागों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3ः00 बजे रीवा से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 7ः30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे।

   मंत्री श्री सिंह 07 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे ग्राम परासी से जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं प्रातः 11ः30 बजे जमुना पहुंचेंगे एवं वहां अन्नोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को अन्न वितरण समारोह में भाग लेंगे। आप दोपहर 2ः30 बजे जमुना से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 3 बजे परासी पहुंचेंगे।

मंत्री श्री सिंह 8 सितम्बर 2021 को रात्रि 9ः30 बजे ग्राम परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 10ः30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। आप रात्रि 11ः30 बजे अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 09 सितम्बर 2021 को प्रातः 9ः50 बजे हबीबगंज (भोपाल) पहुंचेंगे। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget