नारी सशक्तिकरण ने धूमधाम से मनाया सावन उत्सव और हरियाली तीज का त्यौहार
शहडोल
नारी सशक्तिकरण संघ शहडोल धूमधाम से मनाया सावन उत्सव और हरियाली तीज का त्यौहार, हरे रंग के परिधान में सभी महिलाएं बहुत ही सुंदर और मनमोहक प्रतीत हो रही थी, नारी सशक्तिकरण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नूतन सिंह एवं शहडोल नारी सशक्तिकरण संघ की अध्यक्ष श्रीमती सपना त्रिपाठी के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा स्वरूपा परम आदरणीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे जी एवं शहडोल डीएसपी सुश्री सोनाली गुप्ता मैम का स्वागत वंदन, हल्दी कुमकुम लगाकर किया, कार्यक्रम को वृहद रूप देने के लिए नारी सशक्तिकरण संघ की प्यारी और हर कार्य को कर दिखाने का जुनून रखने वाली सभी पदाधिकारियों और सदस्य बहनों ने भी पूरा दमखम लगा दिया जिसमें की श्रीमती दीपिका निगम ,श्रीमती ज्योतिका श्रीवास्तव ,श्रीमती अनीता गुप्ता श्रीमती नीतू मोर, श्रीमती पूनम रस्तोगी ,श्रीमती नीलम रस्तोगी, श्रीमती रश्मि गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जी जान लगा दिया , सावन उत्सव को और मनमोहक बनाने के लिए दीप प्रज्वलन के स्थान पर महादेव शंकर भगवान की मूर्ति रख पुष्प द्वारा दीप प्रज्वलन सुसज्जित किया गया, दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में हमारी मुख्य अतिथि महोदय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे मैम और डीएसपी शहडोल सुश्री सोनाली गुप्ता मैम और सभी नारी सशक्तिकरण संघ की अध्यक्ष श्रीमती नूतन सिंह जी एवं सभी पदाधिकारी बहनों ने एक साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, श्रीमती नूतन सिंह एवं नीलम रस्तोगी ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत कर मंच पर मंचासीन किया , जो कि बहुत ही गौरव की बात है हमारे नारी सशक्तिकरण संघ के लिए, कि हमारे बीच शौर्य वान , ऊर्जावान ,कर्मठ ,नारी शक्तियां मुख्य अतिथि के रूप में अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ा दिया,कार्यक्रम का सफल एवं शानदार मंच संचालन श्रीमती रश्मि गुप्ता एवं ज्योतिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जोकि सभी के द्वारा सराहनीय रहा, सावन उत्सव के कार्यक्रम में हरियाली तीज का चयन चिट सिस्टम से किया गया क्योंकि हमारी सभी बहने सोलह सिंगार कर हरे रंग के परिधान में उपस्थित हुई थी, जिसमें श्रीमती नेहा तिवारी प्रथम हरियाली क्वीन चुनी गई और श्रीमती सोनम चतुर्वेदी द्वितीय हरियाली क्वीन चुनी गई, आदरणीय नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे मैम द्वारा हरियाली क्वीन विनर के चिट निकाला गया जो कि हमारे लिए सौभाग्य की बात रही, साथ ही नृत्य प्रस्तुति में फर्स्ट मानसी विजेंद्र सिंह को मिला और सेकंड विनर रही श्रीमती रश्मि गुप्ता एवं आकांक्षा गुप्ता , नारी सशक्तिकरण संघ शहडोल द्वारा हरियाली उत्सव में, सोलह सिंगार और हरा भरा परिधान और प्यारी मुस्कान के लिए भी प्रथम ,पुरस्कार श्रीमती मानसी बृजेंद्र सिंह को दिया गया और द्वितीय विनर रही श्रीमती नेहा रस्तोगी, मोबाइल नंबर लकी ड्रॉ में भारती गुप्ता जी, गेम में साक्षी खरिया प्रथम एवं शोभा रत्नम द्वितीय रही, टाइम हाउसिंग विजेता रही पूनम सिंह और ज्योति अग्रवाल, शानदार गीत प्रस्तुति में श्रीमती अंतिमा श्रीवास्तव जी को प्रथम पुरस्कार दिया गया, नारी सशक्तिकरण संघ शहडोल हरियाली तीज और सावन उत्सव में इन सभी बहनों की उपस्थिति गरिमा में रहे और सभी महिलाएं हरे परिधान में बहुत ही उत्साहित दिखी और प्रोग्राम का भरपूर आनंद लिया कल के कार्यक्रम में जिन बहनो ने अपनी सहमति प्रदान की है किया है उन 51 महिलाओं की सूची इस प्रकार है। अनिता गुप्ता, श्रेजा गुप्ता, रश्मि गुप्ता, स्वाति गुप्ता, स्नेहा अग्रवाल, सपना त्रिपाठी, रोशनी कटारे, नेहा तिवारी, राखी खरया, नीता अरोरा, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, कंचन दुबे, गीता मिश्रा, शांति गुप्ता, नीतू मोर, पुष्पा सिंह, प्रीति मिश्रा, डॉ प्रीति मिश्रा, क्षमा पांडेय, आशा सिंह, डॉली मिश्रा, सपना आहूजा, ज्योति अग्रवाल, रिंकी दुबे, अलका गुप्ता, शोभा रत्नम, पुष्पा शर्मा, शोभना विशिष्ट, ममता डालमिया, रंजना जैन, मेघा पवार, गौरी सिंह, निर्मल बग्गा, आकांक्षा गुप्ता, रागिनी जैन, मनीषा चौबे, जया खरे, आन्या रस्तोगी, करुणा रोहरा, सुमिता शर्मा, अनीता गुप्ता, सरोज तिवारी, डॉ मंजू पांडेय, मानसी, नूतन सिंह, दीपिका निगम, पूनम रस्तोगी, नीलम रस्तोगी, ज्योतिका श्रीवास्तव, सोनम चतुर्वेदी,नीलम उपाध्याय।
52.हेमा
53.पुष्पा द्विवेदी
54.कविता मिश्रा
57.अन्तिमा श्रीवास्तव
58.साक्षी खरया
59.आशा खरया