नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित पोस्ट करने वाले प्राचार्य परमानंद तिवारी हटाये गए
अनुपपुर
हमेशा विवादों की सुर्खियों में रहने वाले जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ परमानंद तिवारी को आज मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से हटाकर शासकीय महाविद्यालय हरसूद जिला खंडवा के लिए स्थानांतरण किया है । ज्ञात हो कि लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में थे और गत दिवस मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के अनूपपुर प्रवास के दौरान प्राचार्य की शिकायत मंत्री से की गई थी जिस को संज्ञान में लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कार्यवाही करते हुए इनका स्थानांतरण अनूपपुर महाविद्यालय से हरसूद महाविद्यालय किया ।
*जनता में खुशी*
महाविद्यालय के छात्र, स्टॉप,अभिभावकों,पत्रकारों से लगातार बदतमीजी करने वाले प्रभारी प्राचार्य डॉ परमानंद तिवारी का स्थानांतरण आदेश की कॉपी जैसे ही अनूपपुर पहुंची आमजन में खुशी छा गई । महाविद्यालय में अनावश्यक निर्माण कार्य करा कर जनभागीदारी मद का करोड़ों का बजट महज कुछ ही सालों में चौपट करने वाले प्रभारी प्राचार्य के विरुद अनूपपुर की जनता में जबरदस्त रोष था, यहाँ की जनता ने मांग की है कि किसी भी कीमत में इनके स्थानांतरण पर संशोधन न किया जाए इन्हें अनूपपुर महाविद्यालय से तत्काल कार्यमुक्त कर स्थानांतरण स्थान पर भेजा जाए ।