पुलिस ने चलाया संदिग्ध वाहनों की धर पकड़ हेतु चेकिंग का विशेष अभियान

पुलिस ने चलाया संदिग्ध वाहनों की धर पकड़ हेतु चेकिंग का विशेष अभियान


अनूपपुर

अपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उददेश से आरोपी एवं आसामाजिक तत्वों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देश पर वाहन चेकिंग का विशेष अभियान सम्पूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत इनर एवं आउटर स्थलों में वाहन चेकिंग कराई गई। वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों एवं निर्धारित स्वरुप में नम्बर प्लेट नहीं लगाने वालांे के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस चालानी कार्यवाही का उद्देश्य विगत दिनों से जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातो पर नियंत्रण करना है। क्योंकि ऐसे चोरी के वाहन लूट तथा बड़ी आपराधिक वारदात में प्रयुक्त किये जाते है। इस हेतु सम्पूर्ण जिलें के समस्त थानों में विशेष टीम गठित कर कल दिनांक 27.08.21 को 12 घण्टे सघन चेकिंग करायी गई। चेकिंग के दौरान 371 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 1,30,900/-रु0 समन शुल्क वसूला गया। वाहन चेकिंग का यह विशेष अभियान अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यवाही आगामी दिवस में भी जारी रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget