बंद होना चाहिए कपिलधारा अमरकंटक में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का गोरखधंधा
अनूपपुर/अमरकंटक
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के कपिलधारा में नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा पार्किंग के नाम पर आने वाले यात्रियों से की जा रही वसूली का धंधा बंद होना चाहिए कपिलधारा अमरकंटक में नगर नगर परिषद के द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था सही तरीके से नहीं बनाई गई है इसके बाद भी पार्किंग के नाम पर प्रति वाहन 100 से लेकर 50 रुपए की वसूली जो की जा रही है वह गलत है यहां पर पहुंचने वाले वाहन जंगल और मुख्य सड़क पर खड़े हो रहे हैं तो वही पार्किंग की कोई व्यवस्था सही तरीके से नहीं है इसके बाद भी वसूली किया जाना गलत है आने वाले पर्यटक के साथ नगर परिषद के कर्मचारी जहां बदसलूकी वसूली के नाम पर करते हैं तो वहीं मनमानी तरीके से पैसे की मांग की जाती है अमरकंटक घूमने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिकायत में बताया कि उन्हें पार्किंग की कोई व्यवस्था कपिलधारा में उपलब्ध नहीं कराई जाती है जबकि उनसे पार्किंग के नाम पर जबरन पैसे की वसूली की जा रही है वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है की नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के इशारे पर इस तरह की वसूली की जा रही है और इसकी बंदरबांट हो रही है हर माह लाखों रुपए एकत्र किया जा रहा है ना तो इस पैसे का कपिलधारा के किसी कार्य में उपयोग हो रहा है और ना ही पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है इसके बाद भी वसूली का धंधा निजी स्वार्थ के लिए जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है जो गलत है इससे अमरकंटक आने वाले तमाम पर्यटक श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं और उन्हें आए दिन नगर परिषद के कर्मचारियों से विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है इसे प्रशासन शीघ्र बंद कराएं जिससे कि अमरकंटक पहुंचने वाले यात्रियों को फिजूलखर्ची से राहत मिल सके और हो रहे विवाद पर विराम लग सके
*यूरिनल के लेते हैं 10 रुपए*
पवित्र नगरी अमरकंटक आस्था और श्रद्धा का केंद्र जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं लेकिन उन्हें क्या पता कि आपके अमरकंटक में बाथरूम में यूरिनल जाने का भी ₹10 वसूल कर लिया जाता है मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा मां नर्मदा कुंड के ठीक बगल से बनाए गए सुलभ शौचालय में तैनात कर्मचारी महिला हो या पुरुष सभी से बाथरूम जाने का भी ₹10 बड़ी ही दिलेरी के साथ वसूल कर रहे हैं इस तरह की हरकतों से अमरकंटक की छवि जहां धूमिल हो रही है तो वहीं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं 8 अगस्त 2021 को सुलभ शौचालय में तैनात कर्मचारी के द्वारा आने वाली तमाम महिलाओं और पुरुषों से मनमानी करते हुए बाथरूम जाने से पहले ₹10 वसूल किए जाने का मामला सामने आया है तो वही मामले की शिकायत प्रशासन के उच्च विभाग के अधिकारियों से की गई है अब देखना यह होगा कि क्या इनकी हरकतों पर विराम लगेगा या फिर मनमानी तरीके से वसूली का सिलसिला जारी रहेगा कुल मिलाकर अमरकंटक की छवि कायम रहे इसके लिए स्थानीय प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है।