पत्रकार किशोर सोनी को पितृ शोक, लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अनूपपुर
जिले के वरिष्ठ पत्रकार किशोर सोनी , निवासी अनूपपुर, वार्ड क्रमांक 13 के पिता श्री परम लाल सोनी का मंगलवार की देर शाम दुखद निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे तथा लंबे समय से अस्वस्थ थे। । उनका अंतिम संस्कार जिला मुख्यालय स्थित मोक्ष धाम, सोन नदी के किनारे बुधवार की दोपहर किया गया।
शोक के इस अवसर पर नगर के गणमान्य जन, शुभचिंतक एवं परिजन उपस्थित थे। अंत्येष्टि उपरान्त शोक सभा का आयोजन कर देवलोक गमन कर गयी आत्मा को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं दुखी परिवार को शक्ति देने हेतु प्रार्थना करते हुए दो मिनट मौन रह कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अनूपपुर जिले के सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।