शासकीय आदेश की अवहेलना परजिला खनिज अधिकारी निलंबित
शहडोल
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां को खनिज विभाग के संचालक के द्वारा निलंबित कर दिया गया है, बीती 4 अगस्त को खनिज कार्यालय भोपाल से जारी पत्र के अनुसार सुश्री जहां को बीते वर्ष 24 सितम्बर को शहडोल से उमरिया के लिए स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उनके द्वारा उमरिया जाकर पदभार ग्रहण नही किया गया, इसके बाद विभाग द्वारा दूसरी बार 12 दिसम्बर को फिर अल्टीमेटम देकर 7 दिनों के भीतर उमरिया पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए थे ,दो बार जारी आदेशों के बाद भी सुश्री जहां ने विभागीय आदेशों की अवहेलना की और उन्होंने शहडोल खनिज कार्यालय का पद नहीं छोड़ा।
बीती 4 अगस्त को विभाग के संचालक के द्वारा शुश्री फरहत जहां को शासकीय आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उन्हें उमरिया स्थित कार्यालय से अटैच कर दिया गया है पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जब तक विभाग के द्वारा कोई आदेश जारी नहीं होता तब तक सुश्री जहां उमरिया विभागीय कार्यालय में अटैच रहना पड़ेगा और इस दौरान उन्हें शासन द्वारा स्वीकृत किए गए और अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।