पीएम आवास योजना कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों को भाजपा नेता ने बताया माफिया
अनूपपुर
चाल चरित्र और चेहरे की बात कर प्रदेश की सत्ता पर भाजपा बीते कई वर्षों से काबिज है। किंतु अब नेताओं के असली चेहरे जनता के सामने नगरपालिका चुनाव के पहले ही दिखाने लगे हैं। एक तरफ प्रदेश के मुखिया माफिया मुक्त प्रदेश का अभियान चला रहे हैं, तो वही दूसरी ओर भाजपा नेता अपने ही दल के लोगो को माफिया कहते नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज अनुपपुर की जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आभासी कार्यक्रम के दौरान देखा, जहां पर प्रदेश के 52 जिलों के 363 निकायो में 1 लाख 29 हजार 292 हितग्राहीयो के खातो में 627 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश की सभी नगर पालिका को भी जुड़ना था जिसमे अनुपपुर नगर पालिका ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, साथ ही अनूपपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम के पश्चात प्रमाणपत्र वितरण के लिए अतिथियो को मंचासीन किया गया।
*अतिथियों को कहा भूमाफिया व भ्रष्ट*
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मूलचंद अग्रवाल ने मंच पर बैठे अतिथियों को भूमाफिया व भ्रष्ट कह डाला, जिसके बाद से कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े होने लगें है। सवाल उठता है कि आखिर वह माफिया कौन है.? जबकि मंच में भाजपा अनूपपुर के मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश दुवेदी एवं प्रशासनिक अधिकारी कमलेश पूरी भी मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। यूँ तो अनुपपुर भाजपा के दिग्गजों की लड़ाई हमेशा ही सामने आती रही है किन्तु आज जो वरिष्ठ नेता ने कहा, वह बड़ा सवाल है और भाजपा संगठन को इस पर विचार करने की जरूरत भी है ताकि जनता को माफियाओं से बचाया जा सके।
कार्यक्रम पर भी खड़े हुये कई प्रश्न -
वही कार्यक्रम के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश ने इस मामले में अपने नेता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिसकी भावना जैसी होती है वह दूसरों को भी उसी नज़रिये से देखता है। इतना ही नही मंच की शोभा बढ़ा रहे एसडीएम ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। जिस दौरान ये कार्यक्रम चल रहा था उस दौरान मंच पर पूर्व नपा अध्यक्ष के अलावा, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, एसडीएम कमलेश पुरी, समेत कई नेता मौजुद थे।
*इनका कहना है*
मुझे इस संबंध में कुछ नही कहना है
*विकास मिश्रा सीएमओ अनुपपुर*
*जिसकी भावना जैसी होती है, वह दूसरों को भी उसी नज़रिये से देखता है।
*ओम प्रकाश द्विवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर*
इस मामले पर मैं इनके द्वारा कुछ भी कहने से मना कर दिया
*कमलेश पुरीरी एसडीएम अनूपपुर*