अनाधिकृत रूप से कब्जा करने पर लोक निर्माण विभाग से की गई शिकायत
अनूपपुर/डोला
सड़कों के किनारे किए जा रहे हैं अवैध निर्माण को लेकर प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार द्वारा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया कि पेण्ड्रा चिरमरी मार्ग झिरिया टोला तिराहे से करीब 600 मीटर की दूरी पेंड्रा रोड में कब्जा किया जा रहा जिसमें पेंड्रा रोड में 579 खसरा नंबर (झिरिया टोला लिखा बोर्ड) के समीप हेतराम पिता जुगराज के द्वारा पीडब्ल्यूडी के रोड की जमीन पर 45 फीट दूरी तक अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया जिसे कब्जे से तत्काल हटाया जाए अगर उन्हें कब्जे से नहीं हटाया गया तो इस प्रकार के कई कब्जे अन्य लोगों के द्वारा भी किया जा सकता है जिससे भविष्य में सड़क चौड़ीकरण करने में सरकार को आर्थिक नुकसान भी होगा अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त स्थान का निरीक्षण करके बेजा कब्जा हटवाने का कस्ट करें।