पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश, आरोपियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/जैतहरी
थाना जैतहरी जिला अनूपपुर के अंतर्गत भीमसेन रौतेल निवासी कछराटोला जैतहरी के दिनांक 06.08.2021 को घर से गायब होने की सूचना भीमसेन रौतेल की पत्नी काजल रौतेल द्वारा थाना जैतहरी में दी गई। जिस पर थाना जैतहरी में गुमइंसान पंजीबद्ध कर जाॅच में लिया गया। गुम इंसान जाॅच के दौरान मृतक भीमसेन का शव गा्रम बगवाकछार में रोड के किनारे नाली में दबा मिला। जाॅच के दौरान तथा घटनास्थल के निरीक्षण से कुछ ऐसे तथ्य सामने आये जिसे देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि घटना का स्वरुप एवं प्रकृति कुछ और है। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी जैतहरी को जाॅच के संबंध में बिन्दुवार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जाॅच के दौरान वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लिया गया। पूछताछ के दौरान आए तथ्यों के आधार पर तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी जैतहरी एवं किशन राठौर पिता दुर्गा राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी जैतहरी की पुष्टि संदेही के रुप में की गयी जो घटना दिनांक से फरार थे। उन्हे हिरासत में लेने हेतु विशेष टीम गठित की गयी। संदिग्ध आरोपियों तीरथ राठौर और किशन राठौर को पुलिस की विशेष टीम गठित द्वारा धनौली जिला पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही (छग.)से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी तीरथ राठौर ने स्वीकार किया कि मृतक भीमसेन के घर उसका आना जाना रहता था। मृतक अपनी पत्नी को मारपीट कर प्रताडि़त करता था। जिसकी जानकारी काजल उसे दिया करती थी। घटना दिनांक 06.08.2021 को भी मृतक ने अपनी पत्नी से मारपीट की थी, यह बात उस दिन काजल के द्वारा उसे बतायी गयी थी। जिस पर आवेश में आकर रात्रि के समय तीरथ राठौर अपने साथी किशन राठौर के साथ मिलकर भीमसेन के घर जा कर जब भीमसेन नींद में सो रहा था, तब डण्डे से प्रहार कर मार दिया। शव को छिपाने के लिए उसे नाली में दबा दिया जिससे किसी को पता न चलें। दोनों आरोपियों तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी जैतहरी एवं किशन राठौर पिता दुर्गा राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी जैतहरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देश पर अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल व थाना प्रभारी जैतहरी के के त्रिपाठी की टीम एवं सायबर सेल के आर. राजेन्द्र अहिरवार व आर. पंकज मिश्रा द्वारा इस अंधी हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई थी। जिसे इस अंधी हत्या का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जाएगा।