विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों उत्कृष्ट सेवा के लिए किया सम्मानित
अनूपपुर/कोतमा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्युत मंडल कार्यालय मैं सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे के द्वारा वितरण केंद्र कोतमा में पदस्थ कर्मचारी लाइन स्टॉप एवं आउट सोर्स कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि 13 मई को नगर में भीषण आंधी तूफान आया था जिसके कारण पूरी विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई थी जगह जगह बिजली के खंभे टूट कर गिर गए थे बिजली के तार भी टूट गए थे जिसके कारण ऐसा लग रहा था कि 1 सप्ताह के लिए विद्युत बैठक बाधित हो जाएगी लेकिन पूर्व सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे के नेतृत्व में वितरण केंद्र के कर्मचारी लाइन स्टॉप एवं आउट सोर्स कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बदौलत महज 13 घंटों में ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करते हुए विद्युत बहाल कर दी गई कर्मचारियों ने दिन रात कड़ी मेहनत की उन्होंने कहा कि आगे भी यदि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।