माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा समिति के संस्थापक का जन्मदिवस सेवा कार्य करके मनाया गया

 

माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा समिति के संस्थापक का जन्मदिवस सेवा कार्य करके मनाया गया


*एक अनोखा जन्मदिवस, मप्र - छग - राजस्थान -प.बंगाल में सहयोगियों द्वारा रक्तदान, वृक्षारोपण, लोक सेवा के अन्य कार्य कर मनाया गया श्री बगड़िया का जन्मोत्सव*

अनूपपुर

मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के संस्थापक - संचालक श्री श्याम सुन्दर बगड़िया जी, अमलाई का जन्मदिवस, संस्था के मप्र, छग, राजस्थान व प.बंगाल के सहयोगियों ने, किसी ने स्वयं स्वेक्छिक रक्तदान करके, किसी ने वृक्षारोपण करके, किसी ने लोक सेवा के कार्य (कोविड़ 19 किट वितरण, सेनेटरी पैड वितरण, वैक्सीनेशन सहयोग व जन - जागृति करके), किसी ने वृद्धाश्रम, विकलांग केंद्र, अस्पताल में फल व सुस्वादिष्ट भोजन वितरण करके, मनाया.

उपलब्ध जानकारी अनुसार, १२ लोगों ने अपना स्वेक्छिक रक्तदान किया, जिनमें धमतरी -छग जिला प्रभारी सुश्री टिकेश्वरी साहू ने ७ वीं बार, रतलाम -मप्र से उज्जैन संभाग प्रभारी रक्त भामाशाह श्री दिलीप के. भंसाली जी ने ९८ वीं बार, कांकेर जिला - छग के मुकेश कोटडिया ने पहली बार व उनके प्रेरक ललित बुरड़ ने ६ वीं बार - कबीरधाम (कवर्धा) में, रायपुर - छग की रक्त वीरांगना सुश्री ममता साहू ने २६ वीं बार, आसनसोल - प.बंगाल के शतकवीर रक्त भामाशाह श्री अजय प्रसाद जी व शतक वीरांगना श्रीमती ललिता देवी प्रसाद जी की दुलारी नातिन सुश्री अम्बिका शर्मा, अपने नाना - नानी के पथ चिन्हों पर चलने हेतु प्रथम बार, छिंदवाड़ा - मप्र जिला प्रभारी श्रीमती अलका नीरज शुक्ला ने स्वयं व तीन अन्य लोगों का, सतना - मप्र के हीरू (हीरो) सिंह व उनके साथी विभाष बोस; ने रक्तदान किया.

वृक्षारोपण में - १८ सहयोगियों ने फलदार, औषधि, पर्यावरण संरक्षण के पौधे लगाये, जिनमें - कोटा - राजस्थान की पर्यावरण सखी सुश्री दिव्या जैन, चित्तौड़गढ़ - राज. के संजय कुमार जैन, दल्ली राजहरा - छग की बालोद जिला प्रभारी श्रीमती दिकशीला बनसोडे, रायपुर - छग की सुश्री ममता साहू, बुरहानपुर से इंदौर संभाग प्रभारी श्री महेंद्र जैन जी ने अपने सहयोगियों सहित मां ताप्ती गंगा के तट पर, गंडई(राजनांदगांव) के दुर्ग व रायपुर संभाग प्रभारी श्री रितेश अग्रवाल जी, इनके सहयोगी गौरव अग्रवाल, ऋषभ ठाकुर, घनश्याम लोधी, हार्दिक गंधर्व, योगेश धृतलहरे, डिंडोरी - मप्र से सुश्री नविता पटेल व सुश्री काजल धुर्वे, *राजनगर (अनूपपुर जिला) मप्र से वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुमिता शर्मा*, चिल्हारी (अनूपपुर जिला) मप्र से अफसाना बेगम व जैनब बी, छिंदवाड़ा - मप्र से जिला प्रभारी श्रीमती अलका नीरज शुक्ला, केवलारी(सिवनी) जिला - मप्र से सिवनी व मंडला जिला प्रभारी श्रीमती इरशाद बेगम; ने पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण कार्य किया.

केवलारी (सिवनी जिला) की सिवनी व मंडला जिला प्रभारी श्रीमती इरशाद बेगम ने कोविड १९ किट व सेनेटरी पैड वितरण कर महिला स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सुरक्षा हेतु कार्य किया.

डिंडोरी जिला - मप्र के श्रवण कुमार मौहारी, सुश्री राजवती मरावी, सुश्री रंजना पाटिल, सुश्री नविता पटेल आदि तथा *राजनगर (अनूपपुर जिला) मप्र से वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुमिता शर्मा* ने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में जन जागृति, जागरूकता, सहयोग हेतु गांव गांव प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

बुरहानपुर -मप्र से इंदौर संभाग प्रभारी श्री महेंद्र जैन जी व गंडई(राजनांदगांव) के दुर्ग व रायपुर संभाग प्रभारी श्री रितेश अग्रवाल जी अपने सहयोगियों सहित वृद्धाश्रम, विकलांग केंद्र व अस्पताल में फल व सुस्वादिष्ट भोजन वितरण करवाया.

श्री श्याम सुन्दर बगड़िया ने अपने सभी सहयोगियों, शुभचिंतकों, अग्रजों - अनुजों व नारी शक्ति को आभार्य, धन्यवाद ज्ञापित, शुक्रिया अदा कर, चिरंतन्य सदैव सहयोग, मिल जुलकर जन सेवा कार्यों में संलग्नता की आशा, विश्वास की कामना की है.

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget