सीएमएचओ कार्यालय में पड़ा आर्थिक अपराध शाखा का छापा खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज
अनूपपुर
आर्थिक अपराध शाखा के आशीष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनुपपुर में आर्थिक अपराध शाखा रीवा का छापा पड़ा है। जानकारी के अनुसार स्थानीय खरीदी हेतु निविदा 2019 में सम्पन्न हुई थी जिसमे कुछ दवा कंपनी से मिलकर निविदा में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी जिसकी जांच हेतु आर्थिक अपराध शाखा रीवा के द्वारा अनुपपुर पहुच कर समस्त दस्तावेज की जांच की जा रही है अनुपपुर स्वास्थ्य विभाग हमेशा ही सुर्खियों में रहा है इस विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत लगातार की जाती रही है अब इस कार्यवाही से लोगो को उम्मीद जगी है। पूरी जांच के बाद पूरी सत्यता का पता चल पाएगा।