जंगली हाथियों का कहर तीन की मौत, घरो को भी पहुँचाया नुकसान
अनूपपुर/बिजुरी
जिले के वन परीक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत बीते रात छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे बेलगांव, बछौली में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया खेत की रखवाली कर रहे गया प्रसाद केवट सहित उनकी पत्नी एवं पोते को कुचल कर जंगली हाथियों ने मार डाला अनूपपुर डीएफओ डॉक्टर एएन अंसारी ने बताया कि कल दिनभर जंगली हाथियों का मूवमेंट मध्य प्रदेश की सीमा बेलगांव बछौली में रही है,
जिसे ग्रामीणों की मदद से छत्तीसगढ़ की सीमा की ओर खदेड़ दिया गया था साथ ही छत्तीसगढ़ बन अमले को इसकी जानकारी भी दे दी गई थी लेकिन जंगली हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा के दूसरे रास्ते होते हुए फिर से मध्य प्रदेश की सीमा पर लौट आए खेत में तकवारी कर रहे ग्रामीणों के ऊपर हमला जंगली हाथियों ने कर दिया जिससे तीन की मौत हुई है, डीएफओ ने बताया कि छत्तीसगढ़ बन अमले के द्वारा समय पर अनूपपुर बन अमले को जानकारी नहीं दी गई इसलिए जंगली हाथियों का मूवमेंट नहीं मिल पाया और यह घटना घटित हो गई हालांकि कल से ही ग्रामीणों की मदद से वहां के आसपास ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया था !