हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामजन्म भूमि पूजन वर्षगांठ उत्सव
अनूपपुर/डोला
अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि पूजन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में 5 अगस्त को हर्ष उल्लास के साथ भगवान श्री राम जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पण कर एवं जगह-जगह भजन कीर्तन एवं झांकी का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी तरह जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 में हनुमान मंदिर मे अत्यंत ही हर्ष उल्लास के साथ श्री राम जन्म भूमि पूजन वर्षगांठ उत्सव मनाया गया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओं ने इस जन्म उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी तरह पूरा मंदिर परिसर भक्ति मय से गूंज उठी।
*मंदिर परिसर में चारों ओर किया गया दीप प्रज्वलित*
ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 वीर बजरंग बली की विशाल मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी की भूमि पूजन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरी मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया एवं भव्य रामायण का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामायण में भाग लेकर अपने आप को कृतार्थ किया 3 से 4 घंटे की लगातार भव्य रामायण एवं कीर्तन होने से पूरा ग्राम भक्ति मय से झूम उठा था।
*विशाल भंडारे का आयोजन*
श्री राम चंद्र भूमि पूजन वर्षगांठ के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आए हुए भक्तों तथा पूरा ग्रामवासी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया मंदिर परिसर के विद्वानों ने बताया कि श्रवण माह में खीर का प्रसाद का बहुत ही महत्व रहता है इस प्रकार से भंडारे में खीर रूपी प्रसाद का वितरण अत्यंत ही प्रशंसनीय है एवं इस प्रकार से निरंतर मंदिर परिसर में भक्ति मय कार्यक्रम का होने गांव में सुख समृद्धि बनी रहती है।