महिला को चाकू दिखाकर घर से जबरदस्ती लेकर जान से मारने की किये कोशिश
*महिला के बाल काट दिए, पुल से नदी में फेंक दिए 4 गिरफ्तार*
अनूपपुर/राजनगर
थाना रामनगर में दिनांक 03 अगस्त को फरियादिया श्रीमती शशि नेट उर्फ विमला पति दिलीप महरा उम्र 40 वर्ष निवासी नागेन्द्र चौरसिया का मकान रामनगर थाना रामनगर की रिपोर्ट लेख कराई की दिनांक 03.08.21 को दिन मंगलवार को दोपहर करीब 01.00 बजे दिलीप का लड़का आशुतोष महरा व बुलेरो ड्रायवर सलमान मुसलमान एवं दो लडका मुंह बांधे थे एक लडका काला सर्ट एवं घुटने में कटा वाला काला पेन्ट पहने था, दुसरा लडका सफेद सर्ट एंव नील कलर का जीन्स पैन्ट पहना था, बुलेरो सफेद रंग की गाड़ी से आये आशुतोष घर से चाकू दिखाकर बोला कि चलो और बाल पकड़कर खीचते रोड पर ले आया और सफेद रंग की बुलेरो गाडी में चारो बैठाये और जंगल जंगल घुमाते रहे. जंगल में दिलीप का बडा लडका हंसराज महरा व उसके साथ में एक और लडका स्कूटी से आये तथा शराब, गुटका, सिगरेट इसके मुंह में डालने लगे फिर फरियादिया को केवई नदी के पास लाये हंसराज स्कूटी लेकर गया था उसके साथ एक और जो टी शर्ट एवं नीले रंग का लोवर पहना था वे सभी मुझे हाथ मुक्का से मार रहे थे मुंह गाल में मारे, मुंह गाल सिर में मारे तथा मेरा गला भी दबा रहे थे तथा मारपीट कर के आसुतोष महरा मेरे सिर के बाल काट दिया तथा केवई नदी के पुल पर गाड़ी से ऊतारकर छह लोग मारपीट किये एवं जान से मारने की नियत से 50 फिट ऊचे केवई नदी के पुल से केवई नदी के गहरे पानी में गिरा दिये तथा सलमान आकर गला दबाकर मारने की नियत से पानी में डुबोने लगा। तो हल्ला की तो नदी के किनारे के लोग आकर बचाव किये फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्र0 229/21 धारा 364,307,34 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियो की पता तलाश बावत टीम गठित कर तलाश किया गया जो आरोपी 1- आशुतोष महरा पिता दिलीप कुमार महरा उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बिजुरी, 2- सलमान कुरैशी पिता हिफाजत अली कुरैसी उम्र 22 वर्ष निवासी केविन दफाई बिजुरी, 3 हंसराज महरा पिता दिलीप कुमार महरा उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बिजुरी, 4 दीपक शुक्ला उर्फ राज शुक्ला पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी दलदल बिजुरी को दिनांक 03.08.21 को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के कब्जे से एक अदद चाकू एवं कैची, एक बुलेरो वाहन क्र० एमपी 65 टी 1240, एक स्कूटी सोल्ड सफेद कलर की एवं दो नग मोबाइल जप्त किया गया तथा आरोपियों को जेआर पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरी) एमबी प्रजापति, उपनिरी() फूलवती अहिरवार, सउनि प्रमोद कुमार, अजय सिह, विपिन बिहारी, प्रआर 72 श्रीश्याम शुक्ला, 84 सनत द्विवेदी, 122 संजीव त्रिपाठी, 87 बसन्त कोल, आर0 431 कपिलदेव चक्रवर्ती, आर0 309 राहुल प्रजापति, आर 464 विनोद मरावी, आर0 384 नारेन्द्र सिहं, आर) 475 मदनलाल पाटिल, आर 543 राजेन्द्र केवट महिला आर0 दीक्षा असाटी की अहम भूमिका थी।