कमिश्नर से शिकायत के बाद भी नहीं हुई साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर पर कार्यवाही

कमिश्नर से शिकायत के बाद भी नहीं हुई साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर पर कार्यवाही

*रोजगार सहायक की पहुंच के आगे नतमस्तक हुए संभाग के उच्च अधिकारी*



अनूपपुर/कोतमा

वैसे तो कुछ ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का खेल जमकर खेला जाता है या यू कहे कि कुछ ग्राम पंचायतों से ही भ्रष्टाचार की नदिया बहती है।प्रदेश में भाजपा सरकार ने जरूर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही का मोर्चा खोला हो और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मंचो से प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही हो लेकिन जब कुछ सरकारी कर्मचारी ही अपने कुछ चहते लोगो के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कराने में उतारू हो जाए तो भला कैसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।जब सरकार से तनख्वाह लेने वाले कुछ सरकारी कर्मचारी ही अपनी ऊपरी कमाई के चक्कर में भ्रष्टाचारियों का साथ देकर भ्रष्टाचार करने में संलिप्त हो जाए तो ऐसे में भला भ्रष्टाचार को कैसे रोका जा सकता है।

*शिकायत पर भी नहीं हुई कार्यवाही*

ग्राम पंचायत लामाटोला में काफी दिनो से ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच मिलकर साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर फर्म के नाम से भुगतान लेकर शासकीय राशि की बर्बादी कर रहे हैं। साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर के फर्जी भुगतान को लेकर शहडोल संभाग के कमिश्नर से पूरे मामले की शिकायत की गई लेकिन शिकायत के बावजूद भी साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि शिकायत को ही झुठला दिया गया।जबकि आज भी साई राम ट्रेडर्स पर सप्लायर्स के बिल पर अंकित पते पर कोई भी दुकान नही है।लेकिन धन्य है जांच अधिकारी जिन्होंने मौके स्थल में जा कर जांच की और शिकायत के साथ लगाए गए बिल को सही पाना बताया।और आज भी साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर के बिल भुगतान किए जा रहे जा है जिससे प्रतीत होता है कि फर्म संचालक एवम ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच को प्रशासन का कोई भी डर नहीं है,और फर्म संचालक अपना बिल लगाकर ग्राम पंचायतो से लगातार भुगतान लेकर शासकीय पैसे की हेरा फेरी कर रहे हैं।

*पंचायत में रोजगार सहायक का कब्जा*

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर मुख्यलय बदरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लामाटोला में भ्रष्टाचार चरम पर है,ग्राम पंचायत लामाटोला का रोजगार सहायक संदीप सिंह बघेल अपने पद का दुरुपयोग कर अपने रिश्तेदार को लगातार फायदा पहुंचा रहा है जिसे सचिव सरपंच भी आज तक नहीं रोक पाए।शहडोल कमिश्नर से की गई शिकायत के जवाब में बताया गया कि संदीप बघेल की पदस्थापना ग्राम पंचायत में होने से पहले ही साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर के नाम का भुगतान पंचायत द्वारा किया जा रहा है।तो क्या अब संदीप सिंह बघेल की पदस्थापना ग्राम पंचायत लामाटोला में होने के बाद उनके रिश्तेदार का बिल भुगतान किया जाना कहा तक सही है,और ग्राम पंचायत लामाटोला के सचिव,सरपंच और रोजगार सहायक कही न कही पंचायती राज अधिनियम को भी ठेंगा दिखा रहे है और रोजगार सहायक अपनी मनमानी पर उतारू हो कर लगातार अपने रिश्तेदार को बिल भुगतान कर फायदा पहुंचा रहा हैं।वही दूसरी ओर देखने वाली बात यह भी है कि ग्राम पंचायत लामाटोला से ही ज्यादातर साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर के बिलों का भुगतान किया जा रहा है और भुगतान किए गए बिलों में जो सामग्री अंकित है उसका पंचायत में ही कोई अता पता नहीं है ऐसा लगता है मानो साई राम ट्रेडर्स एंड सप्लायर को सामग्री खरीदने बेचने का पूरा जिम्मा ग्राम पंचायत लामाटोला के सचिव सरपंच को दे दिया गया हो। लेकिन शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े करता है।जबकि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी जनों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget