गोबर से बनी आकर्षक राखियां, कम कीमत पर उपलब्ध पर्यावरण हितैषी सामान

गोबर से बनी आकर्षक राखियां, कम कीमत पर उपलब्ध पर्यावरण हितैषी सामान

*स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रही हैं पर्यावरण हितैशी गोबर से बनी राखी और सजावटी सामान*


अनूपपुर

अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम अंजनी में गंगा स्व सहायता समूह द्वारा गोबर से आकर्षक राखियां बनाई जा रही हैं, जो न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है, स्वसहायता समूह के द्वारा किए जा रहे यह प्रयास लोकल से वोकल व आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के शासन, मंशा को भी बल दे रहे हैं। समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय संशाधनों का उपयोग करते हुए कम कीमत पर उत्पादों को उपलब्ध कराने का यह एक सकारात्मक प्रयास भी है।


     एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिंद नागदेवे के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा न सिर्फ राखी बल्कि कई अन्य उत्पाद भी गोबर के माध्यम से बनाये जा रहे हैं, जो कीमत में कम होने के साथ साथ आकर्षक और पर्यावरण के लिये हितैषी भी हैं। वर्तमान में स्व सहायता समूहों द्वारा प्रज्ञा मंडल के सहयोग से गोबर के गमले, सुगंधित धूप, दीपक, देवी देवताओं की मूर्ति, गौमूत्र अर्क, पंचगव्य साबुन एवं अन्य गृह सज्जा सामग्रियों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसे बाजार की मांग के अनुसार विस्तारित किया जाएगा।

  स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वावलम्बी बनने की दिशा में किए जा रहे पर्यावरण हितैशी प्रयास जन सरोकार को भी आकर्षित कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget