प्रतिबंधित किरर घाट में रुपये लेने वाले मामले वनपाल नरेश गुप्ता निलंबित
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत किरर घाट मार्ग अति वर्षा के कारण कई स्थानों में मिट्टी कटाव होने से 9 जुलाई 2021 को अवरुद्ध हो गया था, जिससे मार्ग आवागमन में खतरे की संभावना को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने उक्त मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित कर आम जनों को वैकल्पिक मार्ग के प्रयोग की सूचना, बैरीकेटिंग तथा सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों की ड्यूटी किरर घाट में लगाई गई थी, परंतु अवरुद्ध मार्ग की सुरक्षा के लिए तैनात वनपाल द्वारा कर्तव्य में लापरवाही परिलक्षित होने की खबर का वायरल वीडियो सामने आने पर वन संरक्षक एवं पदेन वन मंडलाधिकारी वन मंडल अनूपपुर श्री एम.आर. बघेल ने वायरल वीडियो के सत्तयता जांच हेतु उप मंडलाधिकारी अनूपपुर को निर्देश दिए। उप वन मंडलाधिकारी अनूपपुर ने जांच उपरांत श्री नरेश कुमार गुप्ता वनपाल वन चौकी प्रभारी किरर परिक्षेत्र अनूपपुर अवैध रूप से राशि वसूलने बाबत प्रकरण में लिप्त पाए गए जिन्हें वन मंडलाधिकारी अनूपपुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता कि पात्रता होगी निलंबन काल मे इनका मुख्यालय वन परिक्षेत्र कार्यालय अमरकंटक नियत किया गया है।