आवारा पशुओं को मार्गाे से हटाने कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय सीमा बैठक में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मार्गों में पशुओं के सड़क में बैठने से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा ग्रामीण स्तर पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ऐसे मार्गों को चिन्हित कर पशुओ को मार्ग से हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को आगाह करने के लिए मुनादी कराई जाये। आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की कार्रवाई हो।