साजा टोला जंगल में छत्तीसगढ़ से पहुंचे सात हाथियों का समूह

साजा टोला जंगल में छत्तीसगढ़ से पहुंचे सात हाथियों का समूह 


अनूपपुर

25 अगस्तवन परीक्षेत्र बिजुरी के साजाटोला बीट में बुधवार की सुबह सात हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के जनकपुर के केल्हारी क्षेत्र से वितरण करते हुए पहुंच गया जिसे ग्रामीणों ने देखकर वन विभाग को सूचना दी हाथियों के समूह के साजाटोला में विचरण की जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक कोठी सोरटे वन अमले के साथ मौके में पहुंचकर हाथियों के समूह पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों के समूह के नजदीक जाने से रोक रहे हैं तथा गांव में सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है ज्ञातव्य है कि विगत 2 वर्ष पूर्व भी सात हाथियों का समूह जनकपुर के केल्हारी छत्तीसगढ़ सीमा से मध्य प्रदेश के  बिजुरी अंतर्गत सुईडाड गांव में विचरण करते आकर खेत में तकाई कर रहे एक किसान को कुचल कर मार डाला था तथा घटना के बाद सभी साथियों का समूह छत्तीसगढ़ की ओर रवाना हो गया रहा।            

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget