व्यापक भ्रष्टाचार ठेकेदार से कमीशन लेकर मैनुअली दिया जा रहा है काम जांच की मांग

व्यापक भ्रष्टाचार ठेकेदार से कमीशन लेकर मैनुअली दिया जा रहा है काम जांच की मांग


अनूपपुर/कोतमा

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत यांत्रिकी विभाग में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर एसईसीएल को चूना लगाया जाने का मामला प्रकाश में आया है वही विद्युत  यांत्रिकी विभाग  के मुखिया एनपी सिंह स्टॉप ऑफिसर और ठेकेदार द्वारा मिलकर कंपनी के बनाए हुए ई टेंडर को भेंद करते हुए व्यापक पैमाने पर चूना लगाया जा रहा है और किसी भी काम का टेंडर टेंडर नोटिस टेंडर बोर्ड पर चस्पा नहीं किया जाता है

*यह है पूरा मामला*

 एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत यांत्रिकी विभाग में जब से एमपी सिंह स्टाफ ऑफिसर की पदस्थापना हुई है तब से मानो उक्त विभाग में अनियमितताओं का दौर बदस्तूर जारी है और उक्त विभाग में सप्लायर और ठेकेदार पूरे दिन बैग लिए आपको ऑफिस के आसपास घूमते नजर आ जाएंगे ज्ञात हो कि वर्तमान समय में ऐसो विद्युत यांत्रिकी विभाग  के द्वारा सप्लायर और ठेकेदारों से मिलकर जो काम ई टेंडर के द्वारा होना चाहिए था उसे इनके द्वारा डेढ़ डेढ़ लाख रुपए की फाइल बनाकर मैनुवली के नाम पर मोटर वाइंडिंग ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस वगैरह का काम देकर 50% तक कमीशन लिया जा रहा है और वह भी काम नाम मात्र का हो रहा है

*इन पार्टियों से है साहब की सेटिंग*

जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत यांत्रिकी विभाग में पदस्थ मुखिया एनपी सिंह स्टाफ ऑफिसर की सेटिंग मोटर वाइंडिंग व सप्लाई करने वाले ठेकेदार के फर्म मॉडर्न. यूनाइटेड. गुरु दत्ता आदि से जबरदस्त सेटिंग है जिन्हें की इनके द्वारा लगभग 50% तक कमीशन लेकर काम अवार्ड किया जा रहा है जो गहन जांच का विषय है अब सवाल यह उठता है कि जो काम ईटेंडर में जाना चाहिए तो उसे मैनुअली क्यों दिया जा रहा है या गहन जांच का विषय है

*गुपचुप तरीके से चार टेंडर निकालने की तैयारी*

एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत यांत्रिकी विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो काम ईटेंडर के द्वारा होना चाहिए था उसे कमीशन के चक्कर में 2 लाख से नीचे का फाइल करके मैनुअली दर्शा कर के चार टेंडर वर्तमान समय में गुपचुप तरीके से निकाले जाने की तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई है जो 1 या 2 दिन में निकल जाएगी

*बाबू के माध्यम से होती है लेन-देन*

जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत यांत्रिकी विभाग के मुखिया के कार्यालय में पदस्थ बाबू जिनके माध्यम से ठेकेदार सप्लायर के द्वारा लेनदेन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है उन्हें ठेकेदार व सप्लायर द्वारा पूरे दिन उनके आसपास घूमते नजर आते हैं यहां तक की उक्त बाबू के चाय नाश्ता गुटखा राजश्री यहां तक कि रात्रि कालीन सूरा की व्यवस्था भी उक्त सप्लायर और ठेकेदारों के द्वारा किया जाता है जो गहन जांच का विषय है

उच्चाधिकारियों से जांच की मांग

जमुना कोतमा क्षेत्र के विद्युत यांत्रिकी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ क्षेत्र के श्रम संघ प्रतिनिधि आम कालरी कर्मचारी आम जनता अपने क्षेत्र के लोकप्रिय महाप्रबंधक सुधीर कुमार विजिलेंस बिलासपुर सीएमडी बिलासपुर कोल इंडिया चेयरमैन व कोल मंत्रालय से मांग किया है कि जमुना कोतमा क्षेत्र में हो रहे विद्युत यांत्रिकी विभाग में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की व्यापक जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि इनके द्वारा सांठगांठ कर कोल इंडिया को पहुंचाए जा रहे छती से बचाया जा सके इस संबंध में जब विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्टाफ ऑफीसर एमपी सिंह के मोबाइल नंबर 94 255 33 802 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget