चूल्हे की आग में गिरने से झुलसी नाबालिक लड़की, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
05 अगस्त अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत गुरुवार की दोपहर ग्राम भीमकुंडी निवासी स्वर्गीय झामु सिंह गौड की 15 वर्षीय पुत्री मनीषा जो गुरुवार की सुबह घर पर खाना बना रही थी तभी अचानक चूल्हे की आग में गिर कर बुरी तरह झुलस गई जिसे परिजनो द्वारा निजी वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार प्रारंभ किया गया है घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा गंभीर रूप से घायल बालिका का कथन लेकर आगे की जांच कार्यवाही प्रारंभ की।