मौत के मामले में एसडीओपी कीर्ति बघेल के ऊपर लगा प्रताड़ना का आरोप
*एसडीओपी के ऊपर हो मामला दर्ज परिवार वालो ने एसपी को सौपा ज्ञापन*
अनूपपुर
वर्दी पर प्रताड़ना का आरोप हार्टअटैक से बुजुर्ग की मृत्यु के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटे के केस को लेकर पूछताछ और पतासाजी करने पिता को सुबह से शाम तक एसडीओपी कीर्ति बघेल ने अपने कार्यालय में बैठा रखा एसडीओपी ने उन्हें मानसिक टॉर्चर किया। जिससे राजकुमार सिंह की मौत हो गयी परिवार वालो ने लगाया आरोप यह भी कहा कि मृतक राजकुमार सिंह को मानसिक परेशान किया गया सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक बैठा कर मृतक राजकुमार और भतीजे प्रशांत के साथ गाली गलौज, और पूरे परिवार पर केस दर्ज कर देने की धमकी दी गयी जिससे परेशान राजकुमार की घर आने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गयी परिजनों और गांव बालों का आरोप है कि बेटे के ऊपर 2 साल पहले गंभीर प्रकरण में मामला में फरार था उसी मामले को लेकर राजकुमार और उसके भतीजे प्रशांत को एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल ने अपने कार्यालय में बुलवाया था वहां उन्हें सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक बैठा कर गली गलौज और केस दर्ज करने की धमकी दी गयी मृतक राजकुमार ने पुलिस बालो से दवाई खाने की बात भी कही पर उन्होंने उन्हें नही छोड़ा रात 9 बजे राजकुमार घर पहुंचे जहां अत्यधिक परेशान और चिंतित लग रहे थे सुबह 5 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया परिजनों एवं सेकड़ो गांव बालो ने एसडीओपी कीर्ति बघेल पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एसडीओपी कीर्ति बघेल के ऊपर पुलिस अधीक्षक से मामला पंजीबद्ध करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद पुलिस अधीक्षक बने कहा कि हम मामले की जांच करवाएंगे और जो भी दोषी पाया गया उस पर कार्यवाही करेंगे।