टीकाकरण महाअभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के दिए गये निर्देश

टीकाकरण महाअभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के दिए गये निर्देश


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ में रक्षाबंधन के दिन ही एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक चौधरी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया की समूचे मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का दूसरा चरण 25 और 26 अगस्त को चलाया जा रहा है इस महाअभियान में बड़े पैमाने पर जन-जागृति लाने के उद्देश्य से टीकाकरण का समुचित प्रचार प्रसार कर कोविड -19 का दूसरा डोज की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाऐ उन्होंने कहा की पूर्व में आयोजित महा अभियान के अनुभवों एवं नवाचारों का उपयोग करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के तहत प्राप्त सभी डोज का समुचित उपयोग सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां समयसीमा में पूरा करें।

*आवश्यक बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित*

 पी एन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास देवेंद्र सोनी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ टी आर नाग तहसीलदार डॉ एस के सिंह ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डी एस मरावी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हर प्रसाद तिवारी समन्यवक जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ सहित समस्त प्राचार्य एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे। 

*महाअभियान को सफल बनाने दिलाया गया संकल्प*

 सहायक आयुक्त पी एन चतुर्वेदी द्वारा समस्त उपस्थित जनो को दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के संबंध में जानकारी देते हुये बताया की दिनांक 25 एवं 26 अगस्त को यह अभियान चलाया जा रहा है जिसे सफल बनाने वा शतप्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कार्य पूर्ण करने हेतु विकासखंड के समस्त प्राचार्य एवं समस्त जनशिक्षकों को संकल्प दिलाया गया। 

*शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की सराहना*

अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा पूर्व में आयोजित टीकाकरण के महा अभियान को सफल बनाने वा शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति में जन शिक्षकों और शिक्षकों द्वारा किये गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी साथ ही आगामी महाअभियान के लिये तैयार की गई रूपरेखा पर चर्चा की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget