श्रमिक कॉलोनियों की समस्याएं दूर करने का कर रहा हूँ प्रयास, मामले को तूल देना बंद करे- जीपी अग्रवाल
अनूपपुर/कोतमा
जमुना कोतमा क्षेत्र के श्रमिक कालोनियों में व्याप्त समस्या को लेकर एस ओ सिविल जी पी अग्रवाल से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैंने अभी 6 माह हुए पदभार संभाला है और मैंने स्वयं जमुना लहसुई गोविंदा कॉलोनी एवं फिल्टर प्लांट का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान मुझे श्रमिकों ने अपनी समस्याएं भी बताएं साथ ही कालोनियों के कमरों की समस्याओं से अवगत हुआ लेकिन कुछ लोग मेरे आते ही मेरा विरोध करना शुरू कर दिया जबकि यह समस्या मेरे पदभार ग्रहण करने के पहले की है मैं स्वयं कालोनियों की समस्या देखकर काफी दुखी हुआ हूं और मैंने श्रमिक कालोनियों की छतो की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहा हूं । जब से मैंने जमुना कोतमा क्षेत्र में स्टाफ ऑफिसर सिविल के पद पर कार्यभार संभाला है विशेष लोगो द्वारा मेरे खिलाफ दुर्भावनावश निहित स्वार्थ के साथ मेरे और प्रबंधन की छवि धूमिल किये जाने की मुहिम चलाई जा रही है ।
मैने दिनाँक 28 फरवरी 2021 को स्टॉफ ऑफिसर सिविल का पदभार सम्भाला है । क्षेत्र की कुछ समस्याओं जैसे कि छत लीकेज की समस्या, पानी की समस्या, साफ सफाई की समस्या, आदि को लेकर मेरे और जमुना कोतमा प्रबंधन के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में कहना चाहूंगा कीं सभी समस्याओं को क्या मैंने स्टॉफ ऑफीसर सीविल का पद ग्रहण करते ही पैदा कर दिया मेरे पूर्व के अधिकारी के कार्यकाल में क्या सब चुस्त दुरुस्त था मैंने स्वयं स्टॉफ ऑफिसर सिविल का पद भार ग्रहण करते ही कॉलोनियों का भ्रमण किया है और वस्तु स्थिति से परिचित हुआ हूँ। पूरे कॉलोनी मे गन्दगी के अंबार थे घरों और दूसरे भवनों के छतों और दीवारों से पानी का रिसाव हो रहे है इन सब के लिए मेरे पूर्व के अधिकारियों ने क्या किया या जो लोग आज हल्ला मचा रहे है उन्होंने छत लीकेज रोकने और साफ सफाई की व्यवस्था के लिये क्या किया। मेरे पद भार ग्रहण करते ही अचानक वे कुंभकर्णी निद्रा से कैसे जागृत हो गए इसके पीछे क्या उनका निहित स्वार्थ नही है दो साल पहले छत लीकेज रोकने के लिए बिटूमेन पेंटिंग कार्य आदेश जारी किया गया था उसको पूर्व प्रबंधन द्वारा समय से कार्य क्यो नही कराया गया। तार फिटिंग का कार्य 2012-13 में करवाया गया था जिस की गारंटी पीरियड वर्ष 2017-18 में समाप्त हो चुकी थी जिसके पश्चात नए तार फिटिंग कार के लिए पूर्व के अधिकारियों द्वारा क्यों नहीं करवाई गई मेरे पदभार ग्रहण करते ही एक दो कालोनियों को छोड़कर किसी भी कालोनियों के लिए टेंडर कार्य आदेश नहीं था जिसके कारण सफाई नहीं हो पाई गोविंदा फिल्टर प्लांट के फिल्टर मीडिया को वर्ष 2008 से बदला नहीं गया था जिसके कारण जल शुद्धीकरण का कार्य उचित ढंग से नहीं हो पा रहा है अभी तक फिल्टर मीडिया को चार बार बदल जाना था लेकिन पूर्व के अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया गया । मैंने जैसे ही पदभार ग्रहण किया छत लीकेज रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार किया और कंपनी मुख्यालय द्वारा 77 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त किया है अगली बरसात तक श्रम वीरों को छत लीकेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा ।जो बिटुमेन पेंटिंग का कार्य नहीं करवाया गया था उसको भी मेरे द्वारा करवाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप श्रमिकों को जल्दी राहत मिल जाएगी साफ सफाई के लिए भी सभी कालोनियों के लिए कार्य आदेश जारी कर दिया गया है और सफाई का कार्य भी होना शुरू हो गया है जिसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है शुद्ध पानी सप्लाई के लिए संबंधित अभियंता को फिल्टर मीडिया को बदलने के निर्देश दिए गए हैं जिसको एक-दो दिन मैं आगे बढ़ाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी कुछ समस्या जरूर है जैसे पंप का ब्रेकडाउन बाल्ब लीकेज पाइप लाइन ब्रेकडाउन आज के कारण आती है जिसको तुरंत दूर कर दिया जाएगा इसके अलावा कंपनी मुख्यालय द्वारा खेत में सड़कों के रिपेयरिंग के लिए लगभग 4 करोड रुपए आवंटन किया गया है साथ ही क्षेत्र के सभी कालोनियों की रिपेयर एवं मेंटेनेंस के लिए 2 साल के लिए टेंडर किया गया है जिनका कार्य आदेश हो जाने के पश्चात दैनिक रिपेयर कार्यों के लिए कोई समस्या नहीं होगी मैं हमेशा श्रमिकों के लिए कार्यरत रहूंगा कोई भी समस्या होगी कमरों की साफ सफाई एवं शुद्ध पानी की मैं त्वरित उसका निदान करने का प्रयास करूंगा ।