जहरीला करैत सर्प काटने से गंभीर मरीज जिला चिकित्सालय में उपचार जारी
अनूपपुर
भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कदम टोला निवासी 20 वर्षीय जगदीश केवट पिता मानिक लाल केवट को घर के अंदर बिस्तर में सोते समय विगत रात अत्यंत जहरीले सर्प करैत प्रजाति के काटने से गंभीर स्थिति में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में परिजनों द्वारा भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रिफर करने पर जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर एनी खान डॉक्टर, एनपी माझी, कुलदीप सिंह ने मरीज का उपचार प्रारंभ किया उपचार दौरान सांप काटने से गम्भीर मरीज जगदीश निरंतर उपचार होने पर रविवार की दोपहर स्वस्थ लग रहा है मगर डॉक्टर अभी छुट्टी नही करके 2 दिन तक अपनी निगरानी में जिला चिकित्सालय में रखेंगे उसके बाद छुट्टी कर देंगे। मरीज के स्वस्थ होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली ईस दौरान जिला मुख्यालय के सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल ने मरीज के उपचार हेतु चिकित्सकों से निरंतर संपर्क बनाकर स्वयं रहकर उपचार कराने में मदद की ज्ञातव्य है कि 28-29 तारीख की दरमियानी रात 2:00 बजे के लगभग जगदीश अपने घर में पलंग पर सो रहा था तभी दाएं हाथ की अंगुली के पास डस दिया रहा था।