मंत्री बिसाहूलाल, मीना सिंह के प्रयास से करोड़ो रुपए के निर्माण की मिली सौगात

मंत्री बिसाहूलाल, मीना सिंह के प्रयास से करोड़ो रुपए के निर्माण की मिली सौगात 


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सुश्री मीना सिंह के प्रयास से अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, कोतमा अनूपपुर में नवीन छात्रावास भवन निर्माण हेतु करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है लंबे समय से छात्रावासों की कमी जो अनूपपुर जिले में महसूस की जा रही थी उस कमी को पूरा करते हुए अनूपपुर विधानसभा के विधायक और मध्य प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंत्री सुश्री मीना सिंह से अनूपपुर जिले के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृत कराई है ,मंत्री बनने के बाद से लगातार बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के विकास के लिए निरंतर बड़े-बड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं जिसका परिणाम है कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार भवन के निर्माण हेतु बड़ी धनराशि जारी कराने में सफल हुए हैं जिले के तीनों विधानसभा में छात्रावासों के लिए जो राशि स्वीकृत की गई है उनमें आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अमदरी नवीन भवन हेतु 333. 31 ,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भेजरी 33 3.31, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास फुनगा नवीन भवन 33 3.31, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पोडी चोड़ी333.31,आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कोतमा333.31 ,नवीन भवन आदिवासी सीनियर संयुक्त बालक छात्रावास जैतहरी 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास कोतमा 333.31, आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अनूपपुर 333.31,आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ 333.31आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी 333.31,आदिवासी सीनियर संयुक्त कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ 333.31, आदिवासी सीनियर संयुक्त बालक छात्रावास पुष्पराजगढ़ नवीन छात्रावास भवन हेतु 333.31 करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है अनूपपुर महाविद्यालय कन्या छात्रावास हेतु 220 . 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया तो वही पूर्व में विद्यालय भवन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी धनराशि स्वीकृत कराने में बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले को एक बड़ी सौगात दी है बजट की स्वीकृति होने पर बिसाहूलाल सिंह के अथक प्रयास की सराहना करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से अनूपपुर जिले  के वह सभी विकास कार्य गतिमान हो रहे हैं जिनकी आम जनता को आवश्यकता थी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मनसा अनुरूप जनहित के कार्य हो रहे हैं और उसी कड़ी में छात्रावासों के लिए स्वीकृत किए गए बजट तमाम विद्यालयों के छात्रों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जब भी अनूपपुर आगमन होता है उससे पहले कोई ना कोई बड़ी सौगात वह लेकर आते हैं और इस बार अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा में छात्रावासों के नवीन भवन निर्माण हेतु एक बड़ी धनराशि लेकर आ रहे हैं जो काबिले तारीफ है उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget