बैंक में लापरवाही, समय पर नहीं पहुचते कर्मचारी, ग्राहक हो रहे हैं परेशान
अनूपपुर/बिजुरी
एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा प्रयास कर रही वही लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए शासन द्वारा लॉकडाउन भी लगाया गया था जिसमें आज शासन के प्रयासों से जिले में कोरोना मरीज की कमी आने पर निर्धारित समय तक व अलग-अलग दिन निर्धारित कर दुकानों को संचालित करने के भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन वही सेंट्रल बैंक में विगत एक वर्ष से बैंक प्रबंधक के ना होने से सेंट्रल बैंक में हितग्राहियों को असुविधा उत्पन्न हो रही हैं।
*2 कर्मचारियों के भरोसे चल रहा बिजुरी सेंट्रल बैंक*
सेंट्रल बैंक में उपस्थित खाताधारकों द्वारा बताया गया कि बैंक में स्टाफ की कमी होने से निर्धारित समय पर बैंक का कार्य चालू नहीं हो पाता जिससे कि कई घंटों तक बैंक में लाइन लगे रहना पड़ता है व सुबह से शाम होने के बावजूद भी कई खाताधारकों को भुगतान नहीं मिल पाता जिससे कि खाताधारकों में आक्रोश भी है कि समय पड़ने पर हमारा पैसा ही हमें नहीं मिल पाता है आसपास ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग अपाहिज कई खाताधारक जो पेंशन वृद्धा पेंशन पेमेंट लेने के लिए सेंट्रल बैंक में उपस्थित हो रहे हैं जहां सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगे रहते हैं व शाम को उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है बैंक प्रबंधन के न होने से कई सुविधा खाताधारकों को नहीं मिल पा रही है जिसकी कई बुजुर्ग सुबह से शाम तक बैंक के सामने लाइन लगाए बैठे देखे जाते है।
*जिले तक के उपस्थित होते हैं खाताधारक*
बिजुरी जहां कई कोयला खदानें संचालित है जिनमें कार्यरत मजदूरों का खाता बिजुरी सेंट्रल बैंक में संचालित है वही जिससे कि रिटायरमेंट होने के दौरान कई खाताधारक जो अपने गृहग्राम को जा चुके हैं लेकिन उनका खाता अभी भी बिजुरी सेंट्रल बैंक में मौजूद होने के कारण उन्हें अपने पैसे की आवश्यकता बैंक संबंधित अन्य कार्य होने पर बैंक आना पड़ रहा है लेकिन बैंक में प्रिंटर मसीन का महीनों में खराब होना परेशानी का कारण बना हुआ है साथ ही समय पर बैंक कर्मचारियों के उपस्थित न होने से खाता धारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।