पुल पर आमने सामने दो मोटरसाइकिल भिड़े, दोनो हुए घायल
अनूपपुर
आज कुछ देर पहले जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर बैरीबांध से बरटोला सड़क सकरा-खम्हरियां मार्ग पर बैरीबांध से बरटोला के बीच सडक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये। बैरीबांध से सकरा की तरह जा रहे भारत सिंह पिता भानू सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बैरीबांध तथा पाने सिंह पिता गोरेलाल निवासी गोल्दा बैरीबांध की ओर जा रहा था, दोनो का ही पुलिया के पास सामने से भिड गये, जिससे दोनों को गहरी चोटो आई है।दोनो ही घायलों को ग्रामीणों के द्वारा उठाकर सडक किनारे बैठाया गया, जहां एंबुलेंस को फोन कर बुलवाने का प्रयास किया जा रहा था, दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान है व खून से लथपथ हो चुके थे, दोनों ही घायल जिला चिकित्सालय पहुचने की सूचना नही मिली हैं, वहाँ पर उपस्थित लोग दोनो घायल को अस्पताल पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं।