पत्थर में फसे भालू के बच्चे का पैर वन विभाग और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
अनूपपुर
19 अगस्त वन परिक्षेत्र कोतमा के टॉकी बीड अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर एफ 479 में बुधवार की शाम मादा माँ के साथ विचरण कर रहे दो भालू शावको में एक शावक का पैर पत्थर में फस जाने से चिल्लाने की आबाज सुनने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा बीटगार्ड टॉकी शंकर सिंह को दिए जाने पर बीट गार्ड परिक्षेत्र सहायक एमपी सिंह बीट गार्ड चुकान बृजेश गुप्ता ग्रामीणों के साथ स्थल पहुंचकर टॉर्च मशाल के सहारे मादा भालू एवं एक शावक को दूर कर पत्थर में एक पैर से फंसे भालू के शावक को पत्थर हटाकर निकाला गया तथा पत्थर से पैर निकलते ही भालू का शावक भाग दौड़ कर अपनी मां के पास चला गया जहां से तीनों अपने जंगल की ओर रवाना हो गए ग्रामीणों की सजगता से वन विभाग द्वारा भालू के बच्चे का सफल रेस्क्यू देर रात किया गया।