भालू ने किया हमला, घायल को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
अनूपपुर/वेंकटनगर
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के वेंकटनगर के ग्राम मुंडा के चुहिया टोला में निवासी धीमन सिंह उम्र 47 वर्ष आज सुबह लगभग 6 बजे अपने बाड़ी तरफ जा रहा था तभी कटहल के पेड़ में बैठा भालू अचानक धीमन सिंह के ऊपर हमला कर दिया जहां धीमन सिंह के चिल्लाने पर परिजनों द्वारा लाठी डंडा लेकर भालू की तरफ दौड़े तब जाकर कहीं भालू धीमन सिंह को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया भालू के हमले से धीमन सिंह के सर को गंभीर चोट आई है व हाथ के पंजे में भी गंभीर चोट लगी है जिसको परिजनों द्वारा मुंडा के बीट गार्ड को एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दिए जहां धीमन सिंह को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जैतहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां जैतहरी के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी में बताया गया है की धीमन सिंह के बाड़ी में कटहल का पेड़ लगा है और भालू कटहल खा रहा था तभी भालू धीमन के ऊपर हमला किया। वेंकटनगर क्षेत्र में भालू खाना खाना की तलाश में हमेशा गांव की तरफ आ जाते है और लोगो पर हमला कर देते हैं।