कट्टा, तलवार, कार, के साथ डकैती को योजना बनाते 8 गिरफ्तार

कट्टा, तलवार, कार, के साथ डकैती को योजना बनाते 8 गिरफ्तार


शहडोल 

सिंहपुर थाना  पुलिस पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक शातिर बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे ।इससे पहले की वह सफल हो पाते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया । पकड़े गए बदमाशो ने एक दो नही बल्कि आधा दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है। आरोपियो के पास से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोप इससे पहले भी   थाना सिंहपुर क्षेत्र  में लूट की घटना को अंजाम दे चुके है । इसके अलावा  पकड़े गए आरोपी  गांजा तस्करी , लूट एवं वाहन चोरी की अन्य वारदातों में भी शामिल  रहे  है। रविवार को सिहपुर थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराने गाजा तस्कर एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपी वाहनो को लूटने , डकैती की योजना बना रहे है तथा वह  थाना सिहपुर क्षेत्र के ग्राम पतखई में एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं पर्याप्त पुलिस बल एवं आवश्यक संसाधनों के साथ पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबन्दी करने पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

*कट्टा, तलवार, कारतूस, कार, मोटर सायकिल बरामद*

आरोपियो के  पास से  एक होण्डा सीटी कार क्रमांक CG - 04 - H - 9572 ,एक हीरो होण्डा डीलक्स मोटर सायकल 12 बोर का देशी कटटा , जिन्दा कारतूस , 315 बोर का कटटा दो जिन्दा कारतूस तीन तलवार , एक कटारीनमा चाकु । बेसबॉल का स्लेगर एवं एक लोहे की रॉड सहित मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । बताया गया कि प्रकरण में आरोपी रामप्रसाद उर्फ मोहन यादव पिता दसुआ यादव उम्र 27 साल निवासी अमगंवा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर , विश्वनाथ राठौर पिता शिवकुमार राठौर उम्र 27 साल निवासी ग्राम देवगवा थाना पाली जिला उमरिया ,  मनोज बैगा पिता मंहगू बैगा उन 25 साल निवासी ग्राम देवगंवा थाना पाली जिला उमरिया , . वीरेन्द्र सराफ पिता धमेन्द्र सराफ उम्र 23 साल निवासी घरोला मोहल्ला शहडोल , . प्रदीप पाल पिता सोमनाथ पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम चंदनिया थाना पाली जिला उमरिया , . संजय कोरी पिता लच्छू प्रसाद कोरी उन 23 साल निवासी ग्राम गनियारी थाना कूटला जिला कटनी . . विनोद राठौर पिता शिवप्रसाद राठौर उन्न 27 साल निवासी ग्राम हरी बरी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर एवं प्रदीप पटेल पिता अमरीश पटैल उम्र 28 साल निवासी ग्राम बनगवा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर शामिल है । 

*बदमाशो ने उगले वारदातों के राज*

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी विश्वनाथ राठौर पुराना गांजे का तस्कर है जिसके विरूद्व थाना जैतहरी में एनडीपीएस एक्ट के 2 प्रकरण तथा थाना चचाई जिला अनूपपुर में बलात्कार की धारा 376 का एक प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपी रामप्रसाद के विरूद्ध थाना बिलगहना जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 237 किलोग्राम गांजे का प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमें वह दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को ही जेल से रिहा हुआ है । आरोपी संजय कोरी पुराना शातिर बदमाश है जिसके विरूव थाना सिंहपुर में वर्ष 2019 में हुई इको स्पोर्टस गाडी की लूट का प्रकरण पंजीबद्ध रहा है । इसके अलावा आरोपी संजय कोरी थाना जैसिंहनगर में वर्ष 2018 में हुई एटीएम लूट में भी शामिल रहा है , वर्ष 2018 में थाना बुढार में हुई बोलेरो कार चोरी एवं थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर की एटीएम लूट में भी आरोपी संजय कोरी की प्रमुख भूमिका रही है । आरोपी मनोज बैगा के विरूद्ध थाना पाली थाना उमरिया में 25 आर्स एक्ट , के साथ - साथ थाना जैसिंहनगर , बुढार एवं राजेन्द्रग्राम अनूपपुर में भी अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी वीरेन्द्र सराफ थाना जैसिंहनगर , सिंहपुर बुढार , कटनी एवं राजेन्द्रग्राम के अपराधों में संलिप्त रहा है । आरोपी प्रदीप पाल थना जैसिंहनगर राजेन्द्रग्राम एवं सिंहपुर की वारदातों में संलिप्त रहा है । सभी आरोपी पूर्व अपराधिक इतिहास के है जो सगनमत होते हुए अपराधिक घटनाओं को समीपस्थ जिले अनूपपुर से शहडोल जिले में आकर अपने साथियों को लेकर वारदातो को अंजाम देते थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget