स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा दिए गए पुरस्कार

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा दिए गए पुरस्कार 

*वालेंटियर और वृद्ध जनों का किया गया सम्मान, हुआ बृक्षारोपण*


अनूपपुर/कोतमा

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वी बर्षगाठ बडे ही उत्साह व समारोह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर के हृदय स्थल गांधी चैक में मनाया गया । 15 अगस्त को सुबह से ही नगर में वंदेमातरम तथा देशभक्ति गीतो से नगर गूंज रहा था ।इस बार  कोरोना संक्रमण को  देखते हुए  विद्यालयों से  प्रभात फेरी एवं  झांकियां नहीं निकाली गई  वही विद्यालयों में भी  कोरोना की गाइडलाइन  का पालन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया । ध्वजा रोहण कार्यक्रम सुबह 9 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धमेन्द्र वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया  । राष्टगान  एवं मध्य प्रदेश गान के साथ ही ध्वजा रोहण पश्चात नपाध्यक्ष मोहिनी धमेन्द्र वर्मा ने मुख्य मंत्री  शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया तत्पश्चात जन अभियान परिषद के वॉलिंटियरो को कोरोना अच्छे कार्य करने के एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा नगर पालिका मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा के द्वारा  प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया जिनमें मुकेश गौतम ओंकार सिंह सुमिता शर्मा नजीर खान सुमिता मिश्रा पार्वती वर्मा प्रभा साहू  प्रभा मेहरा महेंद्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ध्वजारोहण समारोह में एसडीएम ऋषि सिंघई नपाउपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा सी एम ओ विकास चंद्र मिश्रा  सहित जनप्रतिनिधि नागरिक  उपस्थित थे। 

नपा कार्यालयः- नगर पालिका  कार्यालय मे सुबह 8 बजे नपाउपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने ध्वजा रोहण किया ध्वजारोहण पश्चात सभी को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धमेन्द्र वर्मा सी एम ओ विकाशचंद मिश्रा,   उपयंत्री  संदीप उरेती अजय विश्वकर्मा,  अंतिम चौहान अनवार,राजेन्द्र तोमर ,  अरूण सोनी,  , रावर्ट , मोहन भरिया, अमित सेन , बृजेश द्विवेदी, गोलू तिवारी, प्रियंक जैन उमेशसेन , सहित कर्मचारी, उपस्थित थे।

विधायक कार्यालय में - विधायक कार्यालय कोतमा में विधायक सुनील सराफ की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया । इस अवसर पर राजेश सोनी अब्दुल रशीद जीके पांडे रविंद्र सुखाड़िया मोहम्मद शादात आरजू सिंह सहेंद्र बंसल साजिद वारसी आशीष सोनी मोहम्मद शफीर अनिल सोनी जसवीर सिंह श्रीमती संध्या वर्मा सुश्री रूपा गुप्ता सत्यनारायण गुप्ता विपुल गोयनका सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

एस डी एम एवं तहसील कार्यालयः- एस डी एम कार्यालय मे एस डी एम  ऋषि सिंघई एवं तहसील कार्यालय मे तहसीलदार मनीष शुक्ला के द्वारा  तिरंगे को सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया गया। 

शासकीय आई टी आई ध्वजा रोहण:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय आई टी आई मे प्राचार्य एस के पनाडिया द्वारा ध्वजा रोहण किया गया  इसअवसर पर विनय कुमार, सीताराम महरा, पूनम जायसवाल, पंचमलाल उपस्थित रहे। 

बिजली विभाग कार्यालयः- मे सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव  के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे  व कर्मचारी उपस्थित थें।  ध्वजारोहण पश्चात सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों एवं लाइन कर्मचारियों को 13 मई को आए तेज आंधी तूफान के कारण वितरण केंद्र अंतर्गत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था बिगड़ गई थी जिसे महक 13 घंटों में सुधार कार्य करते हुए शुरू कर दिया गया जिस पर अच्छे कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे लाइनमैन कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर कर्मचारी उपस्थित थे ।

जनपद कार्यालयः- मे जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीशा पाव ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया इस अवसर पर सी.ई.ओ. , राजेन्द्र त्रिपाठी,, विष्णू गुप्ता ,सुनील अवधियां, राकेश गुप्ता, उबेराज सिंह ,कुषुमकली पटेल सहित कर्मचारी उपस्थित थें। 

रेज कार्यालयः- वन विभाग कार्यालय परिसर मे रेंजर परिवेश सिंह भदोरिया के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ध्वजारोहण पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारी नागरिकगण उपस्थित थें। 

कृशि विभागः-   मे ए के धारवे  के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

ग्रीन लैण्ड स्कूल:- नगर के ग्रीन लैण्ड स्कूल मे  विद्यालय के डाॅयरेक्टर सब्बीर हुसैन बोहरा  के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर,मुद्रिका हुसैन , तसलीम हामिद एवं आरती शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए छात्र अभिभावक उपस्थित रहे।

जनपद कार्यालय बदरा-  जनपद कार्यालय बदरा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर सीईओ वीरेंद्र मणि मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।


शासकीय अशासकीय विद्यालयों मे उत्कृष्ठ विद्यालय कन्या स्कूल कन्या छात्रावास शिक्षा ज्योति निकेतन ,शिशुभारती, विवेक स्कूल,  , आर सी स्कूल , ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल,  ज्ञान प्रकाश आई टी आई संस्थान मे  राजेश जैन एवं के आई सिटी कम्प्यूटर काॅलेज ,हरमिलाप कम्प्यूटर काॅलेज मे भी संस्था प्रमुखो द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।

*किया गया सम्मानित*

कोतमा में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपराह्न 6:00 बजे विधायक कार्यालय कोतमा में नगर के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया गया। विधायक के द्वारा वरिष्ठ जनों का तिलक लगाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया इन वरिष्ठ जनों में  हाजी इदरीश  ओंकार दास सराफ , सुंदर लाल सोनी  सरदार अमरीख सिंह , स्वरूप चंद जैन , रामचरण कोल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज सराफ अंगा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोतमा मनोज सोनी राजेश सोनी एडवोकेट बद्री ताम्रकार लाला अनिल सोनी रविंद्र सुखाड़िया एडवोकेट शैलेंद्र सिंह सुश्री रूपा गुप्ता विपुल गोयनका आशीष सोनी मोहम्मद शफीक एनएसयूआई अध्यक्ष ऋषि सोनी आदि जन उपस्थित रहे।

*किया बृक्षारोपण*

कोतमा में स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव में एस डी एम ऋषि सिंघई एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा नगर पालिका परिसर मेंअमृत महोत्सव में एसडीएम सिंघई  द्वारा पौधारोपण भी किया गया जिसमें उन्होंने गुलमोहर का पौधा लगाया । जन अभियान के सदस्यों द्वारा भी पौधे लगाए गए जिनमे सुमिता शर्मा ने बढ़कर हिस्सा लिया । एस॰डी॰एम॰ सिंघई नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा सीएमओ विकास चंद्र मिश्रा सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा पार्षद करो ना वैलेंटीयर सुमिता शर्मा द्वारा गुलमोहर के नीम के अमरूद सीताफल नींबू के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिसर में पौधारोपण के दौरान एसडीएम  ऋषि सिंघई ने कहा कि भास्कर के द्वारा चलाए गए पौधे अपने परिजन अभियान बहुत ही सराहनीय पहल है प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में आगे आकर एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए इससे पर्यावरण भी संतुलित रहता है साथ ही हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलती है दैनिक भास्कर की यह पहल बहुत ही सराहनीय है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget