वन विभाग ने विलुप्त प्रजाति का गोहिरा के 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया

वन विभाग ने विलुप्त प्रजाति का गोहिरा के 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया


अनूपपुर/बिजुरी

बिजुरी वन विभाग ने गोह सहित छह शिकारियों को किया गिरफ्तार,मोटरसाइकिल एवं सब्बल डॉग स्कॉट कर रहा है सर्च अनूपपुर 12 अगस्त वन परिक्षेत्र बिजुरी के वित्त निगम आणि बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक टी ए 561 के लोहा डूंगरी में बुधवार की दोपहर खंडवा जिले के छह संदिग्ध शिकारियों द्वारा सबल एवं अन्य औजार के साथ विलुप्त वन्य प्राणी गोह जिसे गोहिरा भी कहते हैं यह अनुसूची वन की श्रेणी में है को पकड़कर बोरी में रखे रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर वनरक्षक विनय कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर 6 आरोपियों को जो दो मोटरसाइकिल से जा रहे थे पूछताछ कर पास मे रखे प्लास्टिक की बोरी का परीक्षण करने पर गोहिरा मिला घटना की जानकारी देकर सभी छह आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी लाकर जीतू सिंह बघेल वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा कार्यवाही की गई इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी वन अनूपपुर मान सिंह मरावी ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने खंडवा जिले के हैं जो घूम घूम कर प्लास्टिक का सामान बेचने का काम करते हैं इसी दौरान यह जंगली जानवरों को पकड़कर उनका व्यवसाय करने तथा निजी उपयोग करने हेतु पकड़ते हैं इस संबंध में उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी ने बताया कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिला निवासी छह आरोपी जो अपने अन्य 30 से 40 व्यक्तियों के साथ बिजुरी के वार्ड नंबर 14 में टेंट लगाकर रह रहे हैं तथा प्लास्टिक के ड्रम ड्रम बेचने का काम करते हैं इनमें से छह व्यक्ति बिजुरी से लगे निगवानी बीट के कक्ष क्रमांक 30 561 लो डूंगरी में दो मोटरसाइकिल से जाकर विलुप्त वन्य प्राणी को जो अनुसूची वन की श्रेणी में आता है को पकड़कर बोरी में रखकर अपने साथ रखें रहे तभी सूचना मिलने पर पकड़ा गया है आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय कोतमा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है साथ ही न्यायालय के निर्देश पर पकड़े गए गोह को उसके वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा तथा आरोपियों के डेरे में डॉग स्क्वायड की मदद से परीक्षण कराया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget