कुआं में गिरने से 5 वर्षीय बालिका की मौत
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मैरटोला (पसला) में विगत शाम घर के पास जगत वहीं कुआं में गिरने से 5 वर्षींय बालिका अंकिता कोल पिता राकेश कोल निवासी सिरौजा पुलिस चौकी खैरहा (बुढार) की पानी में डूबने से मौत हो गई जिसे जिला चिकित्सालय लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया बताया जाता है कि ग्राम सिरौजा पुलिस चौकी खैरहा निवासी राकेश कोल अपनी पत्नी गोमती कोल पुत्री अंकिता एवं आठ माह का पुतअंकित को लेकर अपने ससुराल ग्राम मैरटोला (पसला) कोतवाली थाना अनूपपुर पिछले 2 दिन पूर्व आया रहा जहां वह रोपा लगाने के लिए मजदूरी का काम करने गया था घर पर पत्नी के साथ दो बच्चे रहे हैं सास,ससुर व अन्य परिजन भी काम करने गए थे शाम लगभग साढे 5 से 6 बजे के लगभग जब परिजन घर वापस आए तो देखें कि गोमती व 8 साल का बालक अंकित पानी में भीगे हुए घर पर रहे पूछने पर कुछ ना बताने बताए जाने से संदेह के आधार पर मोहल्ला वासियों द्वारा घर के कुआं में रस्सी से बांधकर कांटा डालकर परीक्षण करें जाने पर 5 वर्षीय अंकिता मृत अवस्था में कुआं के अंदर मिली जिसे 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने अंकिता को मृत घोषित किया वहीं गोमती एवं 8 वर्षीय बालक अंकित को उपचार हेतु भर्ती किया गया डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा,शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की।