मानसिक रोगी की 5 दिन बाद राखड बाँध मे मिली सडी गली लाश
अनूपपुर
21 अगस्त को चचाई थाना अंतर्गत 5 दिन से गायब मानसिक रूप से रोगी का शव चचाई के राखड़ डैम के पास सड़ी गली स्थिति में मिलने पर चचाई पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कर मृतक के शव का पंचनामा शव परीक्षण करा कर परिजनों को सौंपा बताया गया कि मृतक काफी वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो यहां वहां चला जाता है वह 15 अगस्त की शाम घर से निकला रहा जो घर वापस नहीं आया परिजनों द्वारा खोजबीन भी की गई किंतु नहीं मिला शुक्रवार की दोपहर राखड़ डैम के पास एक सड़ी गली लाश मिलने की सूचना पर परिजनों को अवगत कराया गया जिस पर परिजनों द्वारा मृतक के कपड़े देख कर उसकी पहचान की यह रज्जन महरा पिता रामसोरथ ग्राम बकही का निवासी था। जिसके बाद चचाई पुलिस ने आगे की कार्यवाही प्रारंभ की।