चेकिंग अभियान के तहत आरटीओ ने वाहन जुर्माना से वसूले 53 हजार 500 रुपए
अनूपपुर
परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने माल वाहनों में ओवरलोड के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान 25 से 31 अगस्त 2021 तक चलाने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में ओवरलोड वाहनों एवं अवैध संचालित वाहनों के विरुद्ध 27 अगस्त व 28 अगस्त को जिला परिवहन अधिकारी आर०एस० चिकवा के द्वारा चेकिंग कार्य किया गया एवं यात्री वाहनों के स्वामियों को बसों पर यात्री किराया सूची लगाये जाने एवं नियानुसार वाहन संचालन करने की हिदायत दी गई ,चेकिंग कार्य के दौरान नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों से मोटरयान नियम व् कराधान अधिनियम के तहत शासकीय समझौता शुल्क के रूप में 53500/- रुपये वसूल किये गए आरटीओ श्री चिकवा ने बताया है कि वाहन चेकिंग कार्य निरंतर जारी रहेगा भारी माल वाहनों में ओवरलोड तथा यात्री वाहनों में नियम विरुद्ध वाहन संचालन पाए जाने पर विहित प्रावधानों के अंतर्गत प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।