मौत से सामना कराने वनकर्मी वसूल रहे 50 रुपये हादसों के इंतजार में जिला प्रशासन

मौत से सामना कराने वनकर्मी वसूल रहे 50 रुपये हादसों के इंतजार में जिला प्रशासन


इंट्रो:--अनूपपुर जिले में रीवा अमरकंटक मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाला किरर घाट भारी बारिश की वजह से बीते 8 जुलाई को तीन जगह से टूट कर ढह गया, तब जिला कलेक्टर शुश्री सोनिया मीणा द्वारा तत्काल अनिश्चित समय के लिए उक्त मार्ग से वाहन आवाजाही प्रतिबंधित रखने का आदेश जारी करते हुए परिवर्तित मार्ग की जानकारी सार्वजनिक की गई, किरर घाट के दोनों छोर में बेरिगेटिंग लगाते हुए देख रेख करने की जिम्म्वारी वन अमले को सौंपा गया, डियूटी दे रहे वनकर्मियों पर इल्जाम लग रहे हैं कि उनके द्वारा 50 रुपये लेकर दो पहिया वाहनों को आने जाने दिया जाता है।

अनूपपुर

जिले के कोतवाली व राजेन्द्रग्राम थाना सीमा अंतर्गत रीवा अमरकंटक मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाला किरर घाट बीते 8 जुलाई की साम 6 से 7 बजे के बीच भारी बारिश और बांध टूटने की वजह से तीन जगह से टूट कर ढह गया, घटना के समय कई वाहन उक्त मार्ग में फंस गए जिन्हें प्रशासन द्वारा मसक्कत कर बाहर निकला गया तब सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई, तब से यह मार्ग आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर जैतहरी बयहार घाट परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करने का सुझाव जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। किरर घाट के दोनों छोरों पर बेरिगेटिंग लगाते हुए बन्द कर देख रेख का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया और हुए एमपीआरडीसी से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। वन विभाग के तैनात कर्मचारी आपदा में फायदा देखते हुए लोगों से पैसे लेकर प्रतिबंधित मार्ग से आवाजाही करने की खुल्ली छूट दे रखी है।

*प्रतिबंध का आदेश बना कमाई का जरिया*

प्रसासन द्वारा बन्द किये गए मार्ग किरर घाट में दो जगह बेरिगेटिंग लगाई गई है, ताकि दोनो छोर से आवाजाही प्रतिबंधित रहे, निगरानी की जिम्म्वारी वन अमले को सौंपा गया है, यही निर्णय फॉरेस्ट कर्मियों के लिए आपदा में फायदे का प्रबंधन बना हुआ है, जब मार्ग आम नागरिकों के लिए बीते एक माह से बन्द है तब भी सैकड़ों बाईक हर रोज सुविधा षुल्क अदा कर धड़ल्ले से उक्त मार्ग में फर्राटा भर रही हैं, इतना ही नही बकायदा बाइक सवारों से पैसे लिए जाने की बात दोनो छोर में तैनात वन कर्मी आपस मे फोन से तय करते हैं तब ही बेरिगेट खोला जाता है, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि कोई बिना पैसे दिए प्रतिबंधित छेत्र से न निकल पाए।

*बाल-बाल बचा बाईक चालक*

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बाईक सवार अपने सवारी के साथ सबसे ज्यादा छतिग्रस्त जगह शिद्धबाबा के पास अनियन्त्रित होकर गिर गया, यंहा मार्ग नीचे से ढह जाने से खोखला हो चुका है, निर्माणाधीन एजेंसी ने रेत की बोरी लगा कर पोली जगह को चिन्हांकित किया है, यदि बाईक सवार इंच दो इंच और दूर गिरता तब सैकड़ों फिट नीचे खाई में जा समाता और हादसे में जान भी जा सकती थी, यदि ऐसा होता तब जिम्म्वारी तय कर पाना मुश्किल हो जाता, पर वन अमले को क्या मौत पर ही सही 50 रुपये तो मिल ही जाते, इतना ही नही कलेक्टर के आदेश को हवा में उड़ाता यह वन अमला बेख़ौप हो पैसे वसूल रहा है जिनकी बानगी वायरल वीडियो में देखी जा रही है।

*रसीद मांगा तो मिली डांट व धमकी*

एक वीडियो में किरर घाट के नीचे की छोर पर वन अमले द्वारा पैसे चुकता कर ही जाने की बात कही जाती है, पेैसे की रसीद मांगने पर डांट डपट के साथ धमकी देते हुए भगाने का प्रयास किया जाता है, जबकि वीडियो में स्प्ष्ट दिखाई देता है कि सामने से कई मोटरसाइकिल 50 रुपये दे कर धड़ा धड़ निकल रही हैं। ऐसे ही एक अन्य वीडियो में किरर घाट के दूसरे छोर पर बैठा वन कर्मी बकायदा एक एक वाहन का हिसाब नीचे वाले साथी से लेता है, जो पैसे नही दिए उनसे वसूली दूसरे छोर पर बेरिगेट खोलने से पहले ही कर ली जाती है, ऐसे कई वीडियो इन दिनों शोशल मीडिया पर धूम मचा रहे रहे हैं जो प्रसाशन के लिए आईना और शर्मिंदगी का पर्याय बन बैठे हैं और देखने वाले वन अमले की कर्तव्य परायणता का पर्याय देख हकीकत से रूबरू हो रहे हैं

*इनका कहना है*

आरोपियों पर जांच कर कार्यवाही के लिए प्रशासन से बात करता हूँ मैने भी शिद्धबाबा के पास बाईक सवार के गिरने का वीडियो देखा है, यह सब शर्मनाक है।

*फुन्देलाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़*

दिन भर में सैकड़ों मोटर साइकिल आती जाती रहती है मुझे तो कंही कोई रोकटोक नही दिखाई देती।

*शिद्धबाबा मंदिर का पुजारी*


किसी को आने जाने नही दिया जा रहा है वन विभाग पूरी मुस्तेदी से काम कर रहा है पैसों की बात झूठी है।

*सन्त राम चौधरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्रग्राम*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget