5 करोड़ की लागत से बने बांध का नहीं मिल रहा किसानों को लाभ

5 करोड़ की लागत से बने बांध का नहीं मिल रहा किसानों को लाभ

*सात वर्ष बाद भी नहीं बन पाई नहर बरसात से पहले बांध को करा दिया खाली*


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम बहपुर में बने नोनघटी बांध में नहर निर्माण नहीं होने से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध का पानी नाले में छोड़कर खाली करवा दिया गया है। क्योंकि  सात वर्ष बाद भी विभाग एवं ठेकेदार द्वारा नहर का निर्माण नहीं कराया गया है नहर का निर्माण कार्य सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। बरसात में बांध का पानी ओवरफ्लो होकर बांध के नीचे लगी फसलों को नुकसान पहुंचाता था नहर निर्माण की कमी को छिपाने के लिए इस वर्ष बारिश होने के पहले ही बांध के पानी को नाले में बहाकर खाली कर दिया गया है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।।

*बांध में पानी ही नहीं*

नहर निर्माण ना किए जाने की कमी को छुपाने के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध का पानी खाली करवा दिया गया लेकिन आज जब किसानों को पानी की आवश्यकता है तो बांध में पानी नहीं है शासन द्वारा 5 करोड़ की लागत से बनाए गए बांध का लाभ किसानों को नहीं मिल पाने का जिम्मेदार कौन है

*5 करोड़ से हुआ बांध का निर्माण* 

 जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2014 में लगभग 5 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण कराया गया था 2014 में ही नहर निर्माण का टेंडर भी हो गया था करीब 32 लाख की लागत से नहर का निर्माण होना था लेकिन 7 वर्ष बाद भी ठेकेदार वा विभाग द्वारा नहर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जबकि कागज में 24 लाख की राशि से नहर का निर्माण कार्य कराया जा चुका है सिर्फ 8 लाख का कार्य शेष है जबकि गांव वालों का कहना है की नहर नाम मात्र के लिए बनाई गई है,  जिसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

*किसानों से हो रही लगान वसूली*

जल संसाधन विभाग द्वारा बांध के पानी को खाली करा दिया गया है जिससे किसानों द्वारा बांध के अंदर खेती की जा रही है जिसका विभाग द्वारा लगान के नाम पर वसूली की जाती है

*बांध बनने के बाद भूमि असिंचित*

नोन घटी बांध को तैयार हुए लगभग 7 वर्ष पूरे हो गए हैं जिससे 400 हेक्टर भूमि सिंचित होने का लक्ष को देखकर 'बांध का निर्माण कराया गया था जिससे हजारों किसानों को लाभ मिलना था परंतु आज दिनांक तक एक हेक्टर भूमि भी सिंचित नहीं है ना ही किसी किसान को इसका लाभ मिल पाया है शासन प्रशासन सभी मौन हैं अन्नदाता की किसी को परवाह नहीं

*इनका कहना है*

जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे द्वारा लिखित शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

*राजेश चंद्रवंशी नोन घटी बांध अध्यक्ष*

सबसे शिकायत कर चुका हूँ कोई सुनता ही नही 

*मुकेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य* 

 पहले का ठेकेदार कार्य नहीं किया विभाग द्वारा दूसरे निर्माण एजेंसी को अभी तक टेंडर नहीं दिया गया जिससे कार्य अधूरा है

*कुंदन सिंह इंजीनियर जल संसाधन विभाग*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget