जंगली जानवर ने किया 4 साल की बैल का शिकार
अनूपपुर
21 अगस्त को अनूपपुर के अंतर्गत कक्ष क्रमांक RF 380 भैंसलोटा जंगल में विगत रात्रि ग्राम औढेरा निवासी मुकेश पिता संतु यादव के 4 साल उम्र की बैल को हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला कर मारने बाद मांस को खा लिया घटना की सूचना पर बीटगार्ड नर्मदा प्रसाद पटेल संजय बैगा वन्य प्राणी संरक्षक एवं सपप्रहरी अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ मौके में पहुंचकर मृत बैल के शव का पंचनामा एवं कार्यवाही की।