45 वर्षीय महिला पूर्व सरपंच का शव का मिला लखौरा नाला में
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा निवासी 45 वर्षीय महिला रामकली बाई गोंड पति मनराखन सिंह (पूर्व सरपंच) का शव दिनांक 12 अगस्त को लखौरा नाला के पास मिला है। सूचना करता वंशराखन सिंह द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार मृतिका राम बाई मानसिक रूप से विक्षिप्त थी दिनांक 11 अगस्त की रात को खाना खाकर सोई थी रात में 12:00 बजे के करीब देखे तो वह अपने बिस्तर पर नहीं थी ढूंढने पर सुबह उसका शव लखौरा नाला के पास मिला सूचना पर राजेंद्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक 52 / 21 धारा 174 जा. फा. दा कायमी कर जांच की जा रही है ।