आदेश के उल्लघंन पर सीएमओ व अन्य को हाइकोर्ट का नोटिस,4 सप्ताह में मांगा जवाब
*लेखापाल में स्थानांतरण में लगाई रोक*
अनूपपुर
मप्र हाईकोर्ट ने नगर पालिका बिजुरी अनूपपुर के लेखापाल शिवनरेश धनवाल के स्थानांतरण पर रोक लगा दी। शनिवार को जस्टिस संजय द्विवेदी की एकल पीठ ने पूर्व आदेश का उल्लघंन करने पर राज्य सरकार, सीएमओ व अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब-तलब किया।
जिले के बिजुरी निवासी शिवनरेश धनवाल की ओर से याचिका दायर कर में कहा गया है कि उनका तबादला नगर पालिका बिजुरी से नगर पालिका पाली कर दिया गया था। तबादला आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। अधिवक्ता सीएम तिवारी ने तर्क दिया कि हाईकोर्ट ने 23 जून 21 को नगर पालिका के सीएमओ को निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन का निराकरण किया जाए। तब तक याचिकाकर्ता को उसके पद पर काम करने दिया जाए। सीएमओ ने हाईकोर्ट का पालन नहीं करते हुए लेखापाल को 9 जुलाई को कार्यमुक्त कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की गई। सीएमओ ने आदेश का उल्लघंन करते हुए याचिकाकर्ता को कार्यमुक्त कर दिया। प्रारम्भिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता के स्थानांतरण पर रोक लगाकर अनावेदकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया हैं।