38 वर्षीय युवक पर मादा भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/जैतहरी
रात 11.45 बजे वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढियाटोला बीट के आमाडाड गाव मे घर से दूसरे मोहल्ला खेती के लिये हल की बात करने जा रहे 38 साल के युवक एमनलाल पिता रामलाल सिंह गोड पर रात मे दो शावको के साथ विचरण कर रही मादा भालू ने अचानक हमला कर बाए हाथ की बाह के पास बुरी तरह घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल एमन सिंह को 108 एम्बूलेन्स से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाये जाने पर डियूटी डाक्टर एन पी मांझी ने परीक्षाण कर ड्रेसिंग कराने के साथ उपचार हेतु भर्ती किया इस दौरान जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल उपचार कराने मे देर रात तक मौजूद रहे।