रिटायर कालरी कर्मचारी के गाड़ी की डिग्गी तोड़कर 20 हजार रुपए की हुई चोरी
अनूपपुर/जमुना
अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा क्षेत्र के जमुना कॉलरी बाजार में स्थित अनुभव मेडिकल स्टोर में दवा खरीदी करने के लिए पहुंचे व्यक्ति के गाड़ी में रखे ₹20 हजार की चोरी गाड़ी की डिक्की तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 11 अगस्त 2021 को लगभग 1 बजे कर ली गई जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाना भालूमाडा में दर्ज कराई गई है घटना के संबंध में रिटायर कालरी कर्मचारी निवासी पसला श्यामलाल ने बताया कि वह 11 अगस्त 2021 को भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलरी से ₹20 हजार निकालकर जमुना कॉलरी बाजार स्थित अनुभव मेडिकल स्टोर में दवा खरीदी करने के लिए पहुंचा तो वाहन खड़ा कर दवा लेने गया था और पैसा उसके गाड़ी के डिक्की में रखा हुआ था इसी बीच अज्ञात चोरों ने गाड़ी की डिक्की को तोड़कर ₹20 हजार की चोरी कर ली मामले की शिकायत थाना भालूमाडा ने पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई है वहीं शिकायत मिलते ही थाना भालूमाडा पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि जब पीड़ित व्यक्ति ने जमुना कॉलरी स्टेट बैंक से पैसा निकाला और डिग्गी में रखा संभवत उसी समय पहले से घात लगाए चोरों द्वारा डिग्गी से पैसा चोरी कर लिया गया है मामले की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है जांच उपरांत ही सच्चाई सामने आएगी लेकिन दिनदहाड़े किसी बुजुर्ग के डिग्गी से पैसा पार हो जाना हम चिंता का विषय है उक्त घटना की क्षेत्रवासियों ने निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े जाने की मांग किया है जिससे कि पीड़ित रिटायर कार्यक्रम चारी को न्याय मिल सके